देश विरोधी सोच की नीति बन गई है राहुल गांधी की आदत: प्रदीप भंडारी
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जर्मनी में दिए गए हालिया बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को देश विरोधी बताते हुए कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा।
प्रदीप भंडारी ने आईएएनएस से कहा कि राहुल गांधी की सोच पूरी तरह देश के खिलाफ है। वे देश विरोधी मानसिकता रखते हैं, और विदेश जाकर भी भारत के खिलाफ ही बोलते हैं।
भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पहले भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि वे देश के खिलाफ बयान देते हैं। अब यह उनकी नीति, इरादा और आदत बन चुकी है। कांग्रेस और राहुल गांधी को यह एहसास हो गया है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से जनता का समर्थन हासिल नहीं कर सकते, इसलिए अब वे लोकतंत्र से ही नफरत करने लगे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि आज विपक्ष के कई नेता यह समझ चुके हैं कि उन्हें राहुल गांधी से दूरी बनानी चाहिए। राहुल गांधी की छवि देश में एक देश विरोधी नेता की बन चुकी है और उनका उद्देश्य भारत के भीतर अराजकता फैलाना है। इसी वजह से जनता बार-बार कांग्रेस को सत्ता से दूर रखती है और विपक्ष में बैठाती है।
भंडारी ने दावा किया कि आने वाले समय में भी जनता कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने देगी, क्योंकि देश की जनता कभी भी देश विरोधियों को शासन की जिम्मेदारी नहीं सौंपती। यही कारण है कि गांधी-वाड्रा परिवार आज सत्ता से बाहर है।
राहुल गांधी द्वारा भारत की चुनावी प्रणाली पर उठाए गए सवालों पर भी प्रदीप भंडारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी की याददाश्त कमजोर हो गई है।
भंडारी ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को उमर अब्दुल्ला से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी और धोखाधड़ी के आरोपों की सच्चाई सामने रखी थी।
भंडारी ने राहुल गांधी की तुलना एक ऐसे बच्चे से की जो परीक्षा में फेल होने के बाद बार-बार रोता है और एग्जामिनर तथा शिक्षक को दोष देता रहता है। राहुल गांधी भी हार के बाद चुनाव आयोग और पूरी व्यवस्था पर आरोप लगाते रहते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी पर तो उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा तक भरोसा नहीं करते। भंडारी के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा खुद कह चुके हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी पर नहीं, बल्कि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर ज्यादा विश्वास करते हैं।
प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि देश की जनता कांग्रेस को एक देश विरोधी पार्टी के रूप में देखती है। देश की सुरक्षा और रक्षा से जुड़े काम अगर कोई करता है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर नक्सलियों का समर्थन करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीएससी
