Aapka Rajasthan

देश की जनता ने कांग्रेस को बता दिया कि भगवान श्रीराम काल्पनिक नहीं हैं: राज भूषण चौधरी

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अयोध्या जाने और रामलला के दर्शन करने वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज भूषण चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।
 
देश की जनता ने कांग्रेस को बता दिया कि भगवान श्रीराम काल्पनिक नहीं हैं: राज भूषण चौधरी

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अयोध्या जाने और रामलला के दर्शन करने वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज भूषण चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।

भाजपा सांसद राज भूषण चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "जो लोग कभी भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, उन्हें देश की जनता ने बताया है कि राम काल्पनिक नहीं हैं। भगवान राम को मानने वाले, उनमें आस्था रखने वाले और उन्हें पूजने वाले लोगों ने औकात दिखा दी तो वे अब मंदिर जाने का ढोंग रच रहे हैं।"

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के भारत के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लेकर दिए हालिया बयान पर कहा, "भारत ने पिछले 11 सालों में जो विकास किया है, चाहे किसी भी पैरामीटर को देख लें, हेल्थ सेक्टर, रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर या रक्षा के क्षेत्र में भारत ने बहुत विकास किया है। अगर राहुल गांधी को यह परिवर्तन नहीं दिख रहा है तो निश्चित रूप से उन्हें कहीं न कहीं आंख के पॉवर को चेक कराने की जरूरत है।"

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के कथित तौर पर हिंदी थोपने पर जूता से मारने वाले बयान पर भाजपा सांसद ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राज ठाकरे जिस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वह देश को तोड़ने वाली राजनीति कर रहे हैं। भारत का एक-एक नागरिक जो किसी भी क्षेत्र का रहने वाला हो, चाहे वह साउथ का हो, पूर्वोत्तर या मध्य भारत का रहने वाला हो, सभी का भारत के एक-एक हिस्से में उतना ही अधिकार है। कोई भी भाषा बोलने वाले लोगों का भारत के किसी भी भाग में रहने का अधिकार है।"

राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा भोज में कांग्रेस विधायकों के नहीं पहुंचने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "वे जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उससे निश्चित तौर पर पार्टी में अंतर्कलह देखने को मिल रहा है।"

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी