दिल्ली : रोहिणी की अमन विहार पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, दो आरोपी गिरफ्तार
रोहिणी, 5 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी जिले में अमन विहार पुलिस स्टेशन की टीम ने एक संवेदनशील ब्लाइंड मर्डर केस को मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है। नए साल की पूर्व संध्या पर हुई इस क्रूर हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टेक्निकल सर्विलांस की बदौलत यह मामला जल्दी ही सुलझ पाया।
घटना 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 2 बजे की है, जब अमन विहार इलाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिवार ने उसे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट करवाया, जहां 3 जनवरी 2026 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अविनाश के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चाकू से लगे गहरे घाव बताए गए।
इस घटना के बाद अमन विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 05/26 धारा 103(1) बीएनएस (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। चूंकि घटना अंधेरे में हुई थी और कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं था, इसे ब्लाइंड मर्डर केस माना गया।
पुलिस ने जांच की कमान संभाली। मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रोहिणी की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर जांच आगे बढ़ी। तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने साहिल (पूठ कलां निवासी) को संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया।
साहिल को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध की पूरी साजिश कबूल ली और बताया कि हत्या में उसका सहयोगी हर्ष उर्फ नोनी भी शामिल था। पुलिस ने तुरंत हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन और हथियार की तलाश जारी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि हत्या के पीछे का पूरा मकसद और अन्य संभावित लोग सामने आ सकें।
--आईएएनएस
एससीएच
