Aapka Rajasthan

दिल्ली: एनसीसी कैंप में पहुंचीं मिस यूनिवर्स मनिका विश्वकर्मा, बोलीं- आज के कैडेट कल भारत की ताकत होंगे

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली कैंट के एनसीसी कैंप में उस समय खास उत्साह देखने को मिला, जब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा वहां पहुंचीं। उन्होंने न सिर्फ कैडेट्स से अपने अनुभव साझा किए, बल्कि उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कैडेट को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला भी दिया।
 
दिल्ली: एनसीसी कैंप में पहुंचीं मिस यूनिवर्स मनिका विश्वकर्मा, बोलीं- आज के कैडेट कल भारत की ताकत होंगे

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली कैंट के एनसीसी कैंप में उस समय खास उत्साह देखने को मिला, जब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा वहां पहुंचीं। उन्होंने न सिर्फ कैडेट्स से अपने अनुभव साझा किए, बल्कि उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कैडेट को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला भी दिया।

कैंप में पहुंचते ही मनिका का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने कैडेट्स से खुलकर बातचीत की और उनके प्रशिक्षण, दिनचर्या और भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। वहीं कैडेट्स ने उनसे करियर, आत्मविश्वास, मंच के डर और असफलताओं से निपटने जैसे सवाल पूछे। मनिका ने बेहद सहज तरीके से सभी सवालों का जवाब दिया।

आईएएनएस से बात करते हुए मनिका ने कहा, ''यहां कई लोग मेरे बैचमेट हैं। उनमें जिम्मेदारी की भावना है, साथ ही जुनून और पक्का इरादा भी है। मैं पहले भी इस जगह पर आ चुकी हूं और आज फिर एक मेहमान के तौर पर यहां आई हूं। जो मैं अपने सामने देख रही हूं, वे भारत के मजबूत और काबिल नागरिक हैं।'

मनिका ने आगे कहा, ''एनसीसी से मिलने वाला अनुशासन और आत्मविश्वास जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है। जो आज कैडेट हैं, वही कल भारत की ताकत होंगे। मैं यहां के लोगों में वही अनुशासन और आत्मविश्वास देख रही हूं। एनसीसी के जरिए हमने जो वैल्यूज सीखी हैं, वह एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करते है।''

मनिका विश्वकर्मा के सफर की बात करें, तो वह आज लाखों युवाओं के लिए एक मिसाल हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मीं मनिका एक साधारण परिवार से आती हैं। उनकी मां एक शिक्षिका हैं, जिन्होंने बचपन से ही उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

चार साल की उम्र में फिल्म 'मैं हूं ना’ में सुष्मिता सेन को देखकर मनिका ने तय कर लिया था कि वह भी एक दिन इस मंच तक पहुंचेंगी।

मनिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने क्लासिकल डांस, पेंटिंग और स्केचिंग में भी रुचि दिखाई। उन्होंने इंडिया आर्ट फेयर जैसे बड़े मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए उन्होंने 'न्यूरो नोवा' नाम से एक पहल भी शुरू की, जिसका उद्देश्य अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) और न्यूरोडायवर्जेंस को लेकर जागरूकता फैलाना है।

मनिका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता और फिर 18 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनीं। इसके बाद उन्होंने थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 30 तक का सफर तय किया।

--आईएएनएस

पीके/वीसी