दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को पकड़ा
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान मोहम्मद एजाज उर्फ अम्बे के रूप में हुई है। वह 22 साल का है और मूल रूप से दिल्ली के जखीरा इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तारी ईआर-दो यानी क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने की। आरोपी लंबे समय से ठिकाना बदल-बदल कर फरार था।
यह मामला पटेल नगर थाने में दर्ज है। साल 2022 में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें धारा 307 और 34 लगाई गई थीं। आरोपी एजाज ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर निजी रंजिश के चलते पीड़ित रवि पर चाकू से हमला किया था। हमले में रवि को गंभीर चोटें आई थीं। चार आरोपियों में से एक रोशन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन, एजाज घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए जखीरा और मोती नगर इलाकों में अलग-अलग जगहों पर छिपता फिर रहा था।
क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस, आर्म्स और जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी दौरान एसआई ब्रह्मपाल को गुप्त सूचना मिली कि एजाज जखीरा और मोती नगर क्षेत्र में कहीं छिपा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया और इलाके में निगरानी बढ़ा दी।
इंस्पेक्टर उमेश सती के नेतृत्व में एसआई ब्रह्मपाल, एसआई विशन कुमार, एसआई राहुल, हेड कांस्टेबल विकास तोमर और हेड कांस्टेबल भूपेंद्र की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने बेहतरीन समन्वय और लगन से काम करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी मोहम्मद एजाज अनपढ़ है और मजदूरी करता है। वह मोहम्मद साकिर का बेटा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों में दहशत फैलेगी। क्राइम ब्रांच का अभियान जारी है और अन्य फरार अपराधियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा। इस सफलता के लिए टीम को पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बधाई दी है।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
