दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में किया अटल कैंटीन का उद्घाटन, बुजुर्ग महिला को हाथों से भोजन कराया
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग और पीतमपुरा क्षेत्र में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कैंटीन में आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की और खुद भी भोजन किया।
अटल कैंटीन के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एक गरीब अम्मा को अपने हाथों से भोजन कराया।
सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के अटल कैंटीन में भोजन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर कीं।
तस्वीर में मुख्यमंत्री खाने की टोकन लेती नजर आईं। एक अन्य फोटो में वो भोजन लेते हुए नजर आ रही हैं। वहीं एक में मुख्यमंत्री, प्रवीण खंडेलवाल के साथ भोजन करती दिख रही हैं।
उन्होंने लिखा, "शालीमार बाग में आज अटल कैंटीन का शुभारंभ किया और भोजन भी किया। अटल कैंटीन में मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के अंत्योदय के विचार से प्रेरित यह पहल दिल्ली के निर्माण और संचालन में जुटे हमारे मेहनतकश भाइयों और बहनों के लिए सम्मान और सहारा है।"
मुख्यमंत्री ने लिखा, "हमारी सरकार शालीमार बाग के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्र में निरंतर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है, ताकि हर परिवार को सुविधा, हर श्रमिक को सम्मान और हर नागरिक को भरोसा मिले। इस अवसर पर निगम पार्षद अनिता जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।"
सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में भी अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक बूढ़ी अम्मा से आत्मीय मुलाकात की। साथ ही उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया। मुख्यमंत्री तस्वीरों में बूढ़ी अम्मा को अपने हाथों से भोजन कराते हुए, गले मिलते हुए और आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, "अटल कैंटीन, पीतमपुरा में थाली में खाना परोसा और बदले में जो स्नेह और आशीर्वाद मिला, वह सदैव मेरे साथ रहेगा।"
इससे पहले दिल्ली सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित 100 'अटल कैंटीन' में से 45 का उद्घाटन किया था। इस पहल का मकसद लोगों को बहुत कम कीमत पर सस्ता और पौष्टिक खाना देना है।
--आईएएनएस
एससीएच/वीसी
