Aapka Rajasthan

'डकैत' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने का तड़का, अदिवि शेष लेकर आएंगे 'तू चीज बड़ी है मस्त' सॉन्ग

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। 90 के दशक के गाने लोगों के जुबां पर आज भी रटे हुए हैं। इसी तरह का एक गाना है 'तू चीज बड़ी है मस्त', जो 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' का है। इस गाने को अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया। यह गाना उस समय हर पार्टी और शादी में खूब बजता था। अब, अभिनेता और लेखक अदिवि शेष अपनी आने वाली फिल्म 'डकैत' में इस गाने को शामिल कर दर्शकों को पुराने दौर का अनुभव देने जा रहे हैं।
 
'डकैत' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने का तड़का, अदिवि शेष लेकर आएंगे 'तू चीज बड़ी है मस्त' सॉन्ग

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। 90 के दशक के गाने लोगों के जुबां पर आज भी रटे हुए हैं। इसी तरह का एक गाना है 'तू चीज बड़ी है मस्त', जो 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' का है। इस गाने को अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया। यह गाना उस समय हर पार्टी और शादी में खूब बजता था। अब, अभिनेता और लेखक अदिवि शेष अपनी आने वाली फिल्म 'डकैत' में इस गाने को शामिल कर दर्शकों को पुराने दौर का अनुभव देने जा रहे हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए अदिवि शेष ने कहा, ''यह गाना फिल्म में शामिल करना मेरे लिए रचनात्मक निर्णय के साथ-साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक महत्व भी रखता है। बचपन में यह गाना मेरे लिए खास रहा है। मैंने इस गाने पर पहली बार स्कूल के स्टेज पर डांस परफॉर्म किया था। यह यादें आज भी मेरे लिए बेहद खास हैं। यही वजह है कि जब मैंने अपनी नई फिल्म के टीजर पर काम करना शुरू किया, तो मुझे लगा कि इस गाने को शामिल करना फिल्म के लिए सही रहेगा।''

फिल्म में गाने के इस्तेमाल के लिए अदिवि शेष ने सुनिश्चित किया कि सभी अधिकार कानूनी तरीके से सुरक्षित किए जाएं। उन्होंने कहा, ''यह मेरे लिए केवल एक फैसला नहीं, बल्कि बचपन की यादों को जिंदा करने का एक तरीका है। मेरा मानना है कुछ गाने हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाते हैं, और 'तू चीज बड़ी है मस्त' मेरे लिए हमेशा से ऐसा ही गाना रहा है। 1990 के दशक में यह गाना हर जगह सुनने को मिलता था।''

अदिवि शेष ने बताया कि उन्होंने इसे फिल्म में सिर्फ किसी ट्रेंड या नएपन के लिए नहीं जोड़ा, बल्कि गाने को फिल्म का हिस्सा बनाकर पुरानी यादों को दर्शकों तक पहुंचाया है।

फिल्म 'डकैत' में अदिवि शेष के साथ मृणाल ठाकुर, प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी गुस्सैल कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी धोखेबाज पूर्व प्रेमिका से बदला लेना चाहता है। कैदी उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है और इस प्रक्रिया में कहानी एक भावनात्मक रूप ले लेती है, जिसमें प्यार, धोखा और प्रतिशोध की भावनाएं जुड़ी होती हैं।

फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया है। यह ईद के मौके पर 19 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/एएस