मणिशंकर अय्यर वोट बैंक बचाने के लिए हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं: योगेंद्र चंदोलिया
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग के वोट पाने के लिए ये लोग हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं, इसीलिए जनता समय-समय पर अच्छे से कांग्रेस को सबक सिखाती है।
नई दिल्ली में भाजपा सांसद ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू कभी डर की हालत में नहीं होते। हिंदू एकजुट हैं और हिंदुत्व की बात करते हैं। हिंदू धर्म और हिंदुत्व एक ही हैं, लेकिन हमारे कुछ विरोधियों को लगता है कि 'हिंदुत्व' शब्द उनके कानों तक नहीं पहुंचना चाहिए। हिंदू धर्म और हिंदुत्व एक ही हैं, फिर भी हमारे कुछ विरोधी मानते हैं कि हिंदुत्व का नाम लेना भी उन्हें मंजूर नहीं है। किसी एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि भारत रत्न देने का फैसला प्रधानमंत्री करते हैं, लेकिन आज मैंने दो बयान देखे, एक में कहा गया कि शरद पवार को भारत रत्न मिलना चाहिए। एक तरफ शरद पवार की पार्टी अपने नेता को भारत रत्न देने की बात कर रही है, और दूसरी तरफ उनकी बेटी सुप्रिया सुले पश्चिम बंगाल में ईडी की रेड के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने जिस तरह से कार्रवाई में हस्तक्षेप किया, उसे सही ठहरा रही हैं। ममता बनर्जी ने तो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर हमला किया। देश के सामने लोकतंत्र का मजाक बनाया है। फिर भी वे भाजपा का विरोध करती हैं।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी का राज है, भाजपा का नहीं। जब भाजपा सत्ता में ही नहीं है तो भाजपा का 'गुंडा राज' कैसे हो सकता है? गुंडा राज और गुंडे तृणमूल कांग्रेस के हैं। बंगाल में जो लोग दिक्कत में जी रहे हैं, वह दिक्कतें अब दूर होने वाली हैं।
भाजपा सांसद ने कथावाचक देवकीनंदन के बयान पर कहा कि यह उनके विचार हैं, और यह ठीक है। मेरा मानना है कि ओवैसी ने जो कहा कि हिजाब पहनने वाली महिला इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी, मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में कोई भी हिजाब वाली महिला पीएम नहीं बनेगी। पीएम चुनने की बारी आएगी तो लोग नरेंद्र मोदी को चुनेंगे, हिजाब नहीं चलने वाला है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी
