Aapka Rajasthan

कांग्रेस की स्थिति अलग, जब कोई फैसला विरोध में आए तो कोर्ट ही गलत: मंत्री अविनाश गहलोत

जयपुर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि जब कोई फैसला कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आता है तो वे कोर्ट को गलत ठहराने लग जाते हैं और जब फैसला उनके पक्ष में आता है तो वे कोर्ट को सही ठहराने लग जाते हैं। यह सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं।
 
कांग्रेस की स्थिति अलग, जब कोई फैसला विरोध में आए तो कोर्ट ही गलत: मंत्री अविनाश गहलोत

जयपुर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि जब कोई फैसला कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आता है तो वे कोर्ट को गलत ठहराने लग जाते हैं और जब फैसला उनके पक्ष में आता है तो वे कोर्ट को सही ठहराने लग जाते हैं। यह सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं।

उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को मौजूदा समय में यह समझना होगा कि जितनी भी जांच एजेंसियां होती हैं, चाहे वो ईडी हो या सीबीआई, सभी कोई भी काम करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। उनके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाला जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के साथ समस्या यह बन चुकी है कि वो हर चीज को अपने अनुकूल में ढालने की कोशिश करती है, इसलिए उसकी आज यह दुर्गति है।

मंत्री ने दावा किया कि मौजूदा समय में कांग्रेस की पूरी प्रणाली अपने नेता राहुल गांधी को बचाने में लगी हुई है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथों में होगी, तब तक देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति इसी तरह से होगी। इस पार्टी को कोई भी पूछने वाला नहीं है। राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के लोग कांग्रेस को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं।

अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो चुकी है कि उसकी पूरी विश्वसनीयता ही खत्म हो चुकी है। जनता के बीच में कोई भी कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर रहा है। यही वजह है कि आज की तारीख में कांग्रेस को हर चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ रहा है और मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि जब तक कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथों में रहेगी, तब तक इस पार्टी की दुर्गति ऐसे ही बरकरार रहेगी। इसकी स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगी है। यकीन नहीं हो तो आप ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कांग्रेस का रुख देख लीजिए। इस पार्टी ने देश की सेना के शौर्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

अविनाश गहलोत ने मांग की कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल खड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जब पूरा देश सो रहा था तब हमारी सेना ने पाकिस्तान के संरक्षण में पल रहे आतंकवादियों के अड्डों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने खुद वैश्विक मंच से इस बात को स्वीकार किया था कि भारतीय सेना की ओर से उसके ठिकाने पर हमला किया गया था। भला इससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए, लेकिन अफसोस की बात यह है कि कांग्रेस इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हो पा रही है।

मंत्री ने कहा कि हमें अब कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए जा रहे ऐसे बयानों से किसी भी प्रकार का आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि कांग्रेस की हमेशा से ही देश के विरोध में बयान देने की आदत रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी