वर्ष 2026 के स्वागत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दिल्लीवासियों को संदेश, 2025 को बताया “तैयारी का वर्ष”
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नववर्ष 2026 के अवसर पर दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2025 चुनौतियों, नई जिम्मेदारियों और बड़े फैसलों का साल रहा, जबकि 2026 उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का वर्ष होगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि 2025 में सरकार ने ऐसे कई अहम कदम उठाए, जिनका दिल्ली लंबे समय से इंतजार कर रही थी। उन्होंने बताया कि नया एजुकेशन बिल लागू कर अभिभावकों को मोटी स्कूल फीस से राहत देने की दिशा में ठोस पहल की गई। वहीं, आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराकर आम जनता को बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा दी गई।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अटल कैंटीन योजना के तहत मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया गया, जिसे गरीब मजदूर और जरूरतमंद वर्ग ने खूब सराहा। इसके साथ ही दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में एंड-टू-एंड कारपेटिंग सड़कों, नई सफाई मशीनरी, खुले में आग जलाने पर रोक और प्रदूषण कम करने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए। उन्होंने माना कि ये सभी प्रयास शुरुआत हैं और अभी बहुत काम बाकी है।
कचरा प्रबंधन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में शुरू किए गए पहले बायोगैस प्लांट के बाद अब और भी प्लांट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही ई-वेस्ट प्रबंधन प्लांट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने दो टूक कहा कि 2026 में दिल्ली के कूड़े के पहाड़ खत्म किए जाएंगे, और इस दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में वर्षों से चली आ रही समस्याओं और लिगेसी इश्यूज़ का समाधान 2026 में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2025 केवल तैयारी का साल था, जबकि 2026 में सभी योजनाओं को उनके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा।
अपने संदेश के अंत में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार 2047 विजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी और दिल्लीवासियों की उम्मीदों के अनुरूप काम करेगी। उन्होंने कामना की कि वर्ष 2026 सभी के जीवन में नई खुशियां, नया सवेरा और नई ऊर्जा लेकर आए और आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार हर कदम पर जनता के साथ खड़ी है।
--आईएएनएस
डीएससी
