ज्ञानेश कुमार ने जर्मन राजदूत से की मुलाकात, ईसीआई ने जारी किया अंतर्राष्ट्रीय लोगो
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और इंटरनेशनल आईडीईए के चेयरपर्सन ज्ञानेश कुमार की भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन से मुलाकात हुई। यह मुलाकात बुधवार को नई दिल्ली में निर्वाचन सदन में हुई। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय लोगो जारी किया है।
चुनाव आयोग ने लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) का आयोजन किया। इस सम्मेलन में चुनाव आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय लोगो जारी किया है। आईआईसीडीईएम की तरफ से इस संबंध में एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई।
रिलीज में कहा गया, "आईआईसीडीईएम 2026 लोगो को इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट की आधिकारिक विजुअल पहचान के तौर पर डिजाइन किया गया है, जो लोकतंत्र, भागीदारी, इंस्टीट्यूशनल इंटीग्रिटी और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के गहरे मूल्यों को दिखाता है।"
लोगो में स्टाइलिश इंसानी रूप हैं, जो सुरक्षा देने वाले हाथों जैसे दिखते हैं, जो नागरिकों को लोकतंत्र की नींव और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने की सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक हैं। कंपोजिशन के सेंटर में ग्लोब है, जो कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल नेचर और देशों के बीच शेयर्ड लर्निंग को दिखाता है।
भारत को सेंटर में खास तौर पर दिखाया गया है, जो होस्ट देश, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और चुनाव मैनेजमेंट में ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस में एक अहम योगदान देने वाले के तौर पर इसकी भूमिका को दिखाता है। सबसे ऊपर ग्लोब का खुलेपन और स्वागत करने वाला नजरिया है, जो बातचीत, इनोवेशन और शेयर्ड लर्निंग के जरिए लोकतंत्र के लगातार विकास को दिखाता है।
लोगो और सभी कॉन्फ्रेंस कम्युनिकेशन के लिए पॉपिन्स टाइपफेस को मंजूरी दी गई है, जिसे इसकी स्पष्टता, आधुनिक लुक और औपचारिक व संस्थागत उपयोग के लिए उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।
कुल मिलाकर, आईआईसीडीईएम-2026 लोगो का मैसेज साफ है कि लोकतंत्र लोगों से प्रेरित है, संस्थानों के सहारे मजबूत होता है और वैश्विक स्तर पर आपस में जुड़ा हुआ है। इसमें भारत केंद्र में रहते हुए एक रचनात्मक और जिम्मेदार भूमिका निभाता है।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी
