Aapka Rajasthan

छत्तीसगढ़ : मोहला-मानपुर के वनांचल स्कूलों में सोलर प्लांट, बच्चों को मिला बेहतर पढ़ाई का माहौल

मोहला, 14 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में नक्सलवाद अब अंतिम दौर में पहुंचता दिखाई दे रहा है और इसके साथ ही विकास की रफ्तार भी तेज हो गई है। कभी नक्सल प्रभावित माने जाने वाले इस जिले के वनांचल इलाकों में अब बदलाव साफ नजर आने लगा है।
 
छत्तीसगढ़ : मोहला-मानपुर के वनांचल स्कूलों में सोलर प्लांट, बच्चों को मिला बेहतर पढ़ाई का माहौल

मोहला, 14 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में नक्सलवाद अब अंतिम दौर में पहुंचता दिखाई दे रहा है और इसके साथ ही विकास की रफ्तार भी तेज हो गई है। कभी नक्सल प्रभावित माने जाने वाले इस जिले के वनांचल इलाकों में अब बदलाव साफ नजर आने लगा है।

खासकर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वर्षों से अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर रहे बच्चों के जीवन में सौर ऊर्जा की रोशनी पहुंची है, जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिली है।

जिले के अति नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्रों में विकास कार्य अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। ऐसे चार शासकीय विद्यालयों को चिन्हित किया गया था, जहां आज तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई थी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सीमित संसाधनों और अंधेरे कमरों में पढ़ाई करनी पड़ती थी। बरसात और सर्दियों के मौसम में स्थिति और भी कठिन हो जाती थी, जिससे पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ता था।

विकासखंड मानपुर के गट्टेपायली, संबलपुर कोराचा, बोदरा और गट्टेगहन स्थित चार विद्यालयों में यह पहल अब साकार हो चुकी है। शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के समन्वय से इन सभी विद्यालयों में 1.2 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित किए गए हैं। सौर ऊर्जा संयंत्र लगते ही वर्षों से अंधेरे में डूबे स्कूल अब रोशनी से जगमगा उठे हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है।

मानपुर की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विकासखंड मानपुर के चार विद्यालयों गट्टेपायली, संबलपुर कोराचा, बोदरा और गट्टेगहन में समग्र शिक्षा मद से 1.2 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं। पहले बिजली को लेकर जो समस्याएं आती थीं, अब उनका समाधान हो गया है। सोलर ऊर्जा की वजह से स्कूलों में बिजली की व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है, जिससे बच्चों को होने वाली परेशानियां दूर हुई हैं। इससे न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था सशक्त और सुदृढ़ होगी, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई कहानी भी लिखी जा रही है।

वहीं, स्कूल के शिक्षक ब्रम्हा ठाकुर और रसोईया पुनीत कुमार ने बताया कि जब वे यहां आए थे, तब बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिला प्रशासन के प्रयासों से अब स्कूल में लाइट और पंखे लगाए गए हैं, जिससे शिक्षकों और बच्चों दोनों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब बच्चे ज्यादा रुचि लेकर पढ़ाई कर रहे हैं और स्कूल का माहौल भी सकारात्मक हो गया है।

छात्रों ने आईएएनएस से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले उनके स्कूल में बिजली की कोई सुविधा नहीं थी और उन्हें अंधेरे में पढ़ाई करनी पड़ती थी। अब सरकार की ओर से लाइट और पंखे की सुविधा मिलने से पढ़ाई में मन लगने लगा है और स्कूल आना अच्छा लगता है। बच्चों का कहना है कि अब वे पहले से ज्यादा ध्यान लगाकर पढ़ाई कर पा रहे हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम