Aapka Rajasthan

चीन नवाचार के साथ-साथ बायोमैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में दे रहा है विशेष ध्यान

बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन नवाचार और हरित उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए देश में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और नया ग्रोथ इंजन बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में बायोमैन्युफैक्चरिंग को भविष्य के एक जरूरी उद्योग के तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य पारंपरिक सेक्टर को अपग्रेड करने और हरित अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से नए रास्ते बनाने के लिए इसकी क्षमता का इस्तेमाल करना है।
 
चीन नवाचार के साथ-साथ बायोमैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में दे रहा है विशेष ध्यान

बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन नवाचार और हरित उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए देश में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और नया ग्रोथ इंजन बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में बायोमैन्युफैक्चरिंग को भविष्य के एक जरूरी उद्योग के तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य पारंपरिक सेक्टर को अपग्रेड करने और हरित अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से नए रास्ते बनाने के लिए इसकी क्षमता का इस्तेमाल करना है।

ध्यान रहे कि बायोमैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा नया प्रोडक्शन मॉडल है जो बायोलॉजी, केमिस्ट्री और इंजीनियरिंग को मिलाता है। इसके साथ ही यह कूड़े-कचरे को पैसे में बदलने का काम कर रहा है। औद्योगिक एग्जॉस्ट को मछली के चारे में, इस्तेमाल किए गए कुकिंग ऑयल को जेट फ्यूल में और फसल के भूसे को बायोडिग्रेडेबल फिल्म में बदला जा रहा है। यह तकनीक जो अपने कम कार्बन उत्सर्जन, क्षमता और रिन्यूएबिलिटी की वजह से जानी जाती है। यह चीन की औद्योगिक रणनीति में सबसे आगे है। इससे पता चलता है कि चीन विभिन्न तकनीकों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को नया आयाम दे रहा है। जो कई देशों के लिए सीखने योग्य अनुभव हो सकता है। अक्तूबर महीने में 20वीं कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन के दौरान 15वीं पंचवर्षीय योजना (206-30) लागू करने की सिफारिश की गयी। इसमें इस सेक्टर को भविष्य के छह उद्योगों में से एक और नए आर्थिक वृद्धि के बिंदु के तौर पर रेखांकित किया गया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के एक खास प्रतिनिधि के तौर पर बायोमैन्युफैक्चरिंग लैब से औद्योगीकरण में बदलाव एक अहम चरण पर है। जो चीन के लिए नई तकनीकी क्रांति के मौकों का फायदा उठाने और लंबे समय के प्रतिस्पर्धी फायदे बनाने के लिए रणनीतिक महत्व रखता है।

चीनी जानकार कहते हैं कि बायोमैन्युफैक्चिरिंग एक मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनाने की चीन की कोशिशों में एक अहम दिशा हो सकती है। एक तरफ यह बायोमटेरियल्स, बायोएनर्जी, बायोफार्मास्यूटिकल्स, बायोएनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन, बायोकेमिकल्स और बायो-एग्रीकल्चर जैसे कई नए सेक्टर्स को बढ़ावा दे सकती है। दूसरी तरफ यह आधुनिक तकनीक कई पारंपरिक उद्योगों को अपग्रेड करने और बदलने में मदद कर सकती है।

स्मार्ट और ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग के बाद इस दिशा को एक अहम विकास के तौर पर देखा जा रहा है। चाइना सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन इंडस्ट्री डेवलपमेंट ने कहा कि इस क्षेत्र में चीन की नवाचार क्षमता बढ़ रही है, जो ग्लोबल शैक्षिक प्रकाशन और पेटेंट एप्लीकेशन का 20 प्रतिशत से ज्यादा है। जिसे देश की अहम प्रयोगशाला और औद्योगिक नवाचार प्लेटफॉर्म के नेटवर्क से मदद मिलती है।

कहा जा सकता है कि चीन का ध्यान और फोकस अब नचावार, हरित अर्थव्यवस्था पर केंद्रित हो गया है। जो उच्च गुणवत्ता वाली अर्थव्यवस्था के विकास में अहम साबित हो सकता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/