Aapka Rajasthan

सीसीएल के जरिए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है: मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में मंगलवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भोजपुरी दबंग और हरियाणा हीरोज के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मनोज तिवारी ने भोजपुरी दबंग की कप्तानी की। भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी के मुताबिक इस लीग के जरिए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है।
 
सीसीएल के जरिए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है: मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में मंगलवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भोजपुरी दबंग और हरियाणा हीरोज के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मनोज तिवारी ने भोजपुरी दबंग की कप्तानी की। भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी के मुताबिक इस लीग के जरिए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया जा रहा है।

इस साल के पहले सेलिब्रिटी मुकाबले के बाद भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने आईएएनएस से कहा, "मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हमारी टीम में विक्रांत सिंह शामिल हुए हैं। हम भोजपुरी भाषी टीम हैं। हम हरियाणा की टीम के खिलाफ खेले, जिसमें सभी सेलिब्रिटीज हैं। हम केरल और बंगाल से भी खेलेंगे। इस लीग के दौरान आपस में खेलते हुए स्थानीय कलाकार एक-दूसरे को जानते हैं। इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी भी शामिल हैं। खुद सलमान खान ग्राउंड पर उतरते हैं।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलेगा इंडिया, तो खिलेगा इंडिया' का स्लोगन दिया था। हम इस लीग के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर हम सेलिब्रिटी होकर खेल सकते हैं, तो आप भी खेल सकते हैं। मैं अपने साथियों को इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं। आप जरूर खेलो, ताकि हम भारत को फिट रख सकें।"

मनोज तिवारी ने कहा, "सीसीएल, आईपीएल के बाद टॉप 4 क्रिकेट लीग में से एक है। मैं इसके लिए सभी स्पॉन्सर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह हमें सपोर्ट कर रहे हैं।"

इस मौके पर बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह खुशी की बात है कि दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार भोजपुरी दबंग और हरियाणा हीरोज के बीच सीसीएल मैच हो रहा है। हरियाणा और भोजपुरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कई जाने-माने सिंगर और कलाकार इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। हम जिन स्टार्स को टीवी या बड़े पर्दे पर देखते हैं, उन्हें खेल के मैदान पर देखना काफी सुखद है।"

--आईएएनएस

आरएसजी