बॉर्डर-2 के 'जाते हुए लम्हें' सॉन्ग लॉन्च, भावुक हुए सुनील शेट्टी
मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर-2 का तीसरा गाना 'जाते हुए लम्हें' रिलीज हो चुका है।
सोमवार शाम को हुए लॉन्च हुए सॉन्ग में सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, आन्या सिंह, भूषण कुमार, सिंगर रूप सिंह राठौर और विशाल मिश्रा को देखा गया। सॉन्ग लॉन्च पर सुनील शेट्टी भावुक नजर आए क्योंकि बॉर्डर फिल्म में ये गाना उन पर फिल्माया गया था और आज गाने की री-क्रिएटिंग में बड़े पर्दे पर उनके बेटे अहान शेट्टी को जगह मिली है।
'जाते हुए लम्हें' के लॉन्च पर सुनील शेट्टी ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा कि फिल्म के बारे में लिखना, सोचना और इतनी बड़ी फिल्म में मेरे अहान को लेना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि एक पिता के पाइंट ऑफ व्यू से मेरे लिए काफी इमोशनल और खुशी का पल है। सिंगर विशाल और रूप सिंह राठौर की तारीफ कर उन्होंने कहा कि इस गाने को उसी प्यार और इमोशन के साथ गाना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे भरोसा था कि विशाल ही ऐसा कर सकते हैं।
अभिनेता ने अपने बेटे अहान को लेकर कहा कि पहले बॉर्डर में जेपी दत्ता ने मुझे मौका दिया और अब मेरे बेटे को। हर किसी की जिंदगी में ऐसा समय आता है, जब लगता है कि सब कुछ थम गया। लोग बात करते हैं कि अरे सुनील शेट्टी का बेटा है, काम तो बहुत मिलता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं बहुत खुश हूं कि अहान ने बॉर्डर-2 फिल्म में काम किया। सुनील शेट्टी ने निधि दत्ता और भूषण कुमार की खुलकर तारीफ की।
सिंगर विशाल मिश्रा के लिए भी 'जाते हुए लम्हें' को गाना पाना काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि ये गाना बॉर्डर के आइकॉनिक गानों में से एक था और गाने के साथ जस्टिस करना बहुत जरूरी। विशाल ने बताया कि वे रूप सिंह राठौर की मदद के बिना गाने को नहीं गा पाते। उनके ऑरिजन गाने को छू पाना ही उनके लिए सपने जैसा है।
बता दें कि फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर बनी है। फिल्म में अहान शेट्टी के अलावा, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी लीड रोल में हैं। इससे पहले फिल्म के दो गाने 'घर कब आओगे' और 'इश्क दा चेहरा' रिलीज हो चुके हैं।
--आईएएनएस
पीएस/डीएससी
