Aapka Rajasthan

'बॉर्डर-2' के ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज, आइकॉनिक म्यूजिक के साथ ताजा हुईं पुरानी यादें

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाते हुए मेकर्स ने सोमवार को ‘घर कब आओगे’ गाने का टीजर जारी कर दिया। टीजर के जारी होते ही लोगों को बॉर्डर फिल्म का वो सीन याद आ गया, जब सीमा पर तैनात जवान अपने परिवारों से मिलने के लिए तड़प रहे थे।
 
'बॉर्डर-2' के ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज, आइकॉनिक म्यूजिक के साथ ताजा हुईं पुरानी यादें

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाते हुए मेकर्स ने सोमवार को ‘घर कब आओगे’ गाने का टीजर जारी कर दिया। टीजर के जारी होते ही लोगों को बॉर्डर फिल्म का वो सीन याद आ गया, जब सीमा पर तैनात जवान अपने परिवारों से मिलने के लिए तड़प रहे थे।

‘घर कब आओगे’ के नए वर्जन को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है और अनु मलिक के संगीत को म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने नए तरीके से पेश किया है। गाने में 'बॉर्डर' की आइकॉनिक धुन का इस्तेमाल किया है, जो आज भी इमोशनल होने पर मजबूर कर रही है, लेकिन नए वर्जन में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू देखने को मिल रहा है, जबकि पहला आइकॉनिक गाना रूप कुमार राठौड़ और सोनू निगम की आवाज में था और अनु मलिक ने अपने शानदार म्यूजिक से गाने में जान डाल दी थी।

सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाज सुनने के बाद ही फैंस पूरा गाना सुनने के लिए एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा, "सोनू निगम और अरिजीत की आवाज सभी जॉनर को सूट करती है। इस बार कमाल ही होने वाला है और अब इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सोनू निगम सर ऑल टाइम लीजेंड हैं और इस गाने की आत्मा भी। कब रिलीज होगा पूरा गाना?

2 जनवरी 2026 को राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला-तनोट के पास एक खास इवेंट में गाने को लॉन्च किया जाएगा। ये गाना फिल्म के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि ‘घर कब आओगे’ गाने के बिना सीमा पर तैनात सैनिकों के लंबे इंतजार और तड़प को बयां कर पाना मुश्किल है। पहले गाने में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना के घर से जुड़ी हर कहानी को दिखाया गया था, जिसमें मां की ममता, प्रेमिका का प्यार और परिवार से दूर रहने का गम छिपा था। अब एक बार फिर वहीं तड़प, प्रेम और ममता का मेल सुनने को मिलने वाला है।

फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीएस/वीसी