Aapka Rajasthan

बोकारो में क्वार्टर के आउटहाउस में संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए पति-पत्नी और बच्चा

बोकारो, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड की बोकारो स्टील सिटी में बुधवार को दोपहर बाद एक क्वार्टर के आउटहाउस से एक दंपती और उनके दो साल के बच्चे के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कुंदन तिवारी, उनकी 32 वर्षीय पत्नी रेखा कुमारी और उनके बेटे श्रेयांश के रूप में हुई है।
 
बोकारो में क्वार्टर के आउटहाउस में संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए पति-पत्नी और बच्चा

बोकारो, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड की बोकारो स्टील सिटी में बुधवार को दोपहर बाद एक क्वार्टर के आउटहाउस से एक दंपती और उनके दो साल के बच्चे के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कुंदन तिवारी, उनकी 32 वर्षीय पत्नी रेखा कुमारी और उनके बेटे श्रेयांश के रूप में हुई है।

बोकारो के हरला थाने की पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि परिवार लंबे समय से आर्थिक दबाव में था। पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक तनाव और कर्ज के बोझ ने इस परिवार को इस दर्दनाक मोड़ तक पहुंचा दिया।

कुंदन तिवारी मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले थे, जबकि रेखा कुमारी का मायका बोकारो के तुपकाडीह में है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और बीते कुछ समय से सेक्टर 9 ए स्थित बोकारो स्टील सिटी के एक क्वार्टर के आउट हाउस में रह रहे थे।

बुधवार दोपहर देर तक जब आउटहाउस का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। पास के ही एक क्वार्टर में रहनेवाले रेखा के माता-पिता और परिजन मौके पर पहुंचे तो दरवाजा खोला गया। तीनों के शव कमरे में पड़े पाए गए।

आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या तकिए से दबाकर की गई और इसके बाद दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंदन तिवारी बाजार से कई लोगों से उधार लिया करता था और खुद को किसी बड़े अस्पताल से जुड़ा बताता था।

चर्चा है कि उस पर करीब 25 लाख रुपए का कर्ज था, जिसे लेकर वह लगातार परेशान रहता था। इसी आर्थिक दबाव के कारण परिवार में तनाव बढ़ता चला गया। मृतका रेखा की मां ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि कुंदन ने मकान मालिक से भी बड़ी रकम उधार ली थी और कुछ दिन पहले पैसे को लेकर धमकी दी गई थी। इस तनाव की शिकायत लेकर वे थाने तक भी गई थीं। हालात संभालने के लिए हाल ही में एक सोने की अंगूठी भी दी गई थी, लेकिन समस्याएं कम नहीं हुईं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएमटी