Aapka Rajasthan

बीएमसी चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह : उज्ज्वल निकम

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राज्यसभा सदस्य उज्ज्वल निकम ने बीएमसी चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है, जिसे निसंदेह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
 
बीएमसी चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह : उज्ज्वल निकम

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राज्यसभा सदस्य उज्ज्वल निकम ने बीएमसी चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है, जिसे निसंदेह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह चुनाव हमारे लिए एक लोकतांत्रिक पर्व है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए लोगों में आतुरता देखने को मिल रही है। अगर मैं व्यक्तिगत सफर के बारे में बात करूं तो मैंने इस मुंबई शहर में बहुत सारी घटनाओं को देखा।

उन्होंने कहा कि मैंने यहां देखा कि कई गण्यमान्यों को मौत के घाट उतार दिया गया, तो कई तरह की विषम परिस्थितियां भी देखने को मिली हैं। इतना सब कुछ देखे जाने के बाद आज मैं पहली बार शहर के महानगर पालिका के चुनाव में मतदान करने जा रहा हूं। किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह हमारे लिए बहुत ही निर्णायक क्षण होता है।

सांसद उज्ज्वल निकम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह चुनाव हमारे प्रदेश के लिए काफी निर्णायक साबित होगा। यह हमारे लिए एक अद्भुत चुनाव है, जिसका एक दूरगामी असर होने जा रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में महानगर पालिका के चुनाव के जरिए हम सभी लोगों को एक अच्छा नेतृत्व मिलने जा रहा है, जो कि मुंबई को एक नई दिशा देने का काम करेगा। इससे आगामी दिनों में प्रदेश के विकास को भी नई गति मिलेगी, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीएमसी चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के सभी लोगों से यही अपील करूंगा कि वे बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लें। अगर आप लोग मतदान करने से गुरेज करेंगे तो किसी ऐसे नेता के हाथ में नेतृत्व चला जाएगा जो आपको नापसंद होगा। ऐसी स्थिति में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप बड़ी संख्या में महानगर पालिका के चुनाव में मतदान करें।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी