Aapka Rajasthan

भाजपा सरकार गरीबों के साथ कर रही अन्याय, बंद करना चाह रही मनरेगा : हरेंद्र मलिक

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। मनरेगा का नाम बदलने को लेकर संसद भवन में भी विपक्ष के सांसदों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी से सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा गरीबों के साथ अन्याय कर रही है और मनरेगा बंद करना चाह रही है।
 
भाजपा सरकार गरीबों के साथ कर रही अन्याय, बंद करना चाह रही मनरेगा : हरेंद्र मलिक

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। मनरेगा का नाम बदलने को लेकर संसद भवन में भी विपक्ष के सांसदों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी से सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा गरीबों के साथ अन्याय कर रही है और मनरेगा बंद करना चाह रही है।

समाजवादी पार्टी से सांसद हरेंद्र मलिक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि देश के गरीबों को मजदूरी के माध्यम से जो रोजगार के लिए एक रास्ता मिला था, उसे भी केंद्र सरकार खत्म करना चाह रही है। पहले इसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी जबकि 10 प्रतिशत ही राज्य सरकार को देना होता था। कई राज्य सरकारें कर्ज में डूबी हुई हैं। अब केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए अब तो न 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी और न ही 60 प्रतिशत केंद्र सरकार से मांगने जाएगी। इससे कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार गरीबों के हाथ से रोजी-रोटी छीनने का काम कर रही है। पहली की सरकार ने जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं, उसे ये बंद कर रहे हैं या ऐसा बदलाव कर दे रहे हैं कि अपने से ही बंद हो जाए।

सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि पता नहीं क्यों इनको महात्मा गांधी और गरीब लोगों से परेशानी हो रही है। इसीलिए उनका नाम हटा रहे हैं। ये देश गांधी का देश है, इसके बाद भी भाजपा को समझ में नहीं आ रहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर सपा नेता ने कहा कि ये लोग पहले खुद करें, तब दूसरे को सलाह दिया करें।

बता दें कि होसबाले ने बुधवार को गोरखपुर के खोराबार मैदान में आयोजित ‘हिंदू सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा था कि सूर्य नमस्कार और प्राणायाम को संकीर्ण धार्मिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। अगर मुस्लिम भी पर्यावरण की दृष्टि से नदियों और पेड़ों की पूजा करें, सूर्य नमस्कार करें या प्राणायाम करें, तो उनका क्या बिगड़ जाएगा?

--आईएएनएस

एसएके/