Aapka Rajasthan

भाजपा नेताओं को धमकाते टीएमसी विधायक का वीडियो वायरल, हार के डर से आतंक और हिंसा का सहारा लेने का आरोप

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जमकर राजनीति और विवादित बयानबाजी हो रही है। इसी बीच अब बागनान के तृणमूल विधायक अरुणवा सेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भाजपा नेताओं को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं।
 
भाजपा नेताओं को धमकाते टीएमसी विधायक का वीडियो वायरल, हार के डर से आतंक और हिंसा का सहारा लेने का आरोप

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जमकर राजनीति और विवादित बयानबाजी हो रही है। इसी बीच अब बागनान के तृणमूल विधायक अरुणवा सेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भाजपा नेताओं को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं।

एक सभा को संबोधित करते हुए अरुणव सेन ने कहा, 'मैं पिटाई का बदला लेने में विश्वास रखता हूं, मैं यहां भाजपा नेताओं से यही कह रहा हूं। बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में बंगाली बोलने वालों को पीटा जा रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश के नेता बंगाल आएंगे और साजिश रचेंगे। जिस दिन वे बैठक करेंगे, अगले दिन मैं खड़ा होकर उनके घर तोड़ दूंगा।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी 2026 में भी इस पर रोक लगा दें, तो भी मैं नहीं मानूंगा।' बागनान के विधायक और हावड़ा ग्रामीण तृणमूल अध्यक्ष अरुणव सेन की इस धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा नेताओं ने कहा कि हम भी इसके लिए तैयार हैं।

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने अरुणव सेन का वीडियो शेयर किया है और कहा है कि टीएमसी विधायक अरुणव सेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को खुली धमकी दी है। हार के डर से टीएमसी के "महाजंगलराज" के गुंडे राज्य प्रायोजित हिंसा और आतंक का सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं। 2026 में बंगाल बनाम टीएमसी का महाजंगलराज होने जा रहा है।

बता दें कि आई-पैक ऑफिस में ईडी की छापेमारी के बाद ममता बनर्जी और भाजपा एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता के दो पुलिस स्टेशनों में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के कार्यालय और इसके को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पर की गई छापेमारी और तलाशी अभियान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सूत्रों के मुताबिक, एक शिकायत कोलकाता पुलिस के शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन में और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

हालांकि, दोनों शिकायतों में न तो किसी ईडी अधिकारी और न ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों का नाम लिया गया है। ये शिकायतें अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई हैं।

--आईएएनएस

एएमटी