Aapka Rajasthan

बिहार : शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, 19 लोगों पर एफआईआर

हाजीपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के जुरावनपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के हमला करने के मामले में पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले में जुरावनपुर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
 
बिहार : शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, 19 लोगों पर एफआईआर

हाजीपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के जुरावनपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के हमला करने के मामले में पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले में जुरावनपुर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सदर-एक के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार ने बुधवार को बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी थी, जो अभी ठीक है।

उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम पुलिस शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी, तभी भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला पहाड़पुर का है, जहां पुलिस ने देशी शराब की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस दो लोगों को पकड़कर ला रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया। बताया गया कि भीड़ में करीब 30-35 लोग शामिल थे, जिन्होंने पुलिस वाहन के सामने ठेला लगा दिया और ईंट-पत्थर चलाए।

इस हमले में पुलिस के जवान भी घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी में कोई शराब नहीं मिली, फिर भी पुलिस ने गाली-गलौज की और हथियार दिखाकर धमका रही थी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके