Aapka Rajasthan

बिहार : शादी वाले घर में मातम, सजाई जानी थी भाई की बारात, घर से उठी अर्थी

समस्तीपुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउदीननगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शनिवार को जहां बड़े भाई की बारात सजाई जानी थी, वहीं छोटे भाई की अर्थी उठाई गई। इस तरह से शादी वाले घर में खुशी मातम में बदल गई।
 
बिहार : शादी वाले घर में मातम, सजाई जानी थी भाई की बारात, घर से उठी अर्थी

समस्तीपुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउदीननगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शनिवार को जहां बड़े भाई की बारात सजाई जानी थी, वहीं छोटे भाई की अर्थी उठाई गई। इस तरह से शादी वाले घर में खुशी मातम में बदल गई।

दरअसल, यह पूरा मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव का है, जहां शनिवार को बड़े भाई की शादी हुई थी, लेकिन उसके एक दिन पहले छोटे भाई की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्याणपुर बस्ती डीह के पास शुक्रवार की देर संध्या, एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी सुरेश राय के पुत्र अमन कुमार तथा हरपुर बोचहा पंचायत निवासी लखन राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक अमन कुमार के बड़े भाई की शादी शनिवार को होनी थी। इसी सिलसिले में अमन अपने मित्र राहुल के साथ आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए देर संध्या पल्सर बाइक से मदुदाबाद चौक जा रहा था। इसी दौरान कल्याणपुर बस्ती डीह के नजदीक सड़क किनारे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सचिन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष अन्नू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों को सीएचसी मोहिउद्दीननगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया और शादी की खुशी पल भर में शोक में बदल गई। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसे की ही घटना प्रतीत हो रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके