सरकारी राशि के खर्च पर श्वेत पत्र जारी करे बिहार सरकार: राजद
पटना, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार पर सरकारी राशि के लूटने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिजूलखर्ची की जा रही है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि फिजूलखर्ची के कारण ही बिहार पर तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को दस हजार रुपए देकर चुनावी लाभ लेने का कार्य किया गया। अब महिलाओं के खाते में दो लाख रुपए देने के वादे पर सरकार के स्तर से कोई बातें नहीं की जा रही हैं, जबकि महिलाओं को दो लाख की राशि दिए जाने पर दो लाख 70 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त आर्थिक बोझ सरकार को वहन करना होगा।
राजद नेता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खजाने के खर्च पर श्वेत पत्र जारी करे और सच्चाई से बिहार की जनता को जानकारी दे। बिहार में होने वाली फिजूलखर्ची के कारण लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर बिहार निवास को तोड़कर फिर से बनाने में सरकार की मंशा क्या है?
शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के नाम का जो शिलापट्ट लगा हुआ है, उसे हटाने की दृष्टि के कारण ही इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। बिहार में एजुकेशन हब का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है, जबकि ईर्ष्या और जलन के कारण बिहार निवास को तोड़कर फिर से निर्माण कराने की कार्रवाई चल रही है। नीतीश कुमार के लोग चाहते हैं कि उनका नाम शिलापट्ट पर उल्लिखित हो, इसलिए बिहार निवास को तोड़ने की बात की जा रही है। यह राज्य के खजाने को लूटने की साजिश है। सरकारी खजाना किसी की जागीर नहीं है।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी, अरुण कुमार यादव और प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएसएच
