Aapka Rajasthan

बिहार : राजद विधायक का मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज, कहा-आखिर सीएम की कौन सी बात मानें

पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा।
 
बिहार : राजद विधायक का मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज, कहा-आखिर सीएम की कौन सी बात मानें

पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब इधर रहते हैं, तो कहते हैं कि भाजपा देश का संविधान खत्म कर देगी। जब उधर चले जाते हैं, तो कहते हैं कि हाथ उठाइए। अब हम इनकी कौन सी बात मानें?

दरअसल, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग को लेकर सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमन करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने इसके लिए सभी सदस्यों को हाथ उठाकर पीएम मोदी को नमन करने का आग्रह किया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ऐसा ही किया, लेकिन विपक्ष शांत रहा।

इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "बिहार में सबके लिए काम किया है, आपके लिए भी काम किया है। सब लोग नमन कीजिए।"

राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि हमने पहली बार देखा कि इस चुनाव के दौरान अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में ट्रेनें आईं और एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

महिला सशक्तीकरण के लिए चुनाव के दौरान सरकार द्वारा 10 हजार रुपए दिए जाने को लेकर आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि फरवरी के महीने में जब सदन चले, तो मुख्यमंत्री जरूर बता दें कि बिहार की कितनी महिलाओं को उस पैसे से सशक्तीकरण मिला है और कितनी मजबूती मिली है।

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री गरीबों के हितैषी हों। उस 10 हजार का उपयोग हुआ कि सदुपयोग हुआ, ये बिहार की जनता और बिहार के माननीय सदस्य ये जानना चाहते हैं।"

इसके अलावा उन्होंने दलित बस्तियों को लेकर भी बात की, जिस पर सत्ता पक्ष के विधायक नाराज हो गए।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके