बिहार: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बैंक गेट के सामने से पेट्रोल पंप कर्मी से 3.05 लाख रुपए लूटे
मुजफ्फरपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित नगर थाना क्षेत्र के व्यस्ततम मोतीझील इलाके में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा के गेट पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.05 लाख रुपए लूट लिए और फिर फरार हो गए।
बताया गया कि बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जांच करने की बात कर रही है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी पेट्रोल पंप कर्मचारी मणिकांत श्रीवास्तव सोमवार को पेट्रोल पंप का कैश जमा करने के लिए पीएनबी, मोतीझील शाखा पहुंचे थे। वह साइकिल से बैंक पहुंचे और पैसों से भरा झोला अपने हाथ में पकड़े हुए थे।
जैसे ही मणिकांत बैंक गेट पर पहुंचे, पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आए। इसी क्रम में एक अपराधी ने श्रीवास्तव के हाथ पर हथियार की बट से प्रहार किया। अचानक हुए हमले से वे संभल नहीं पाए और अपराधियों ने उनके हाथ से रुपए से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और सिटी एसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे। सिटी एसपी ने पीड़ित मणिकांत श्रीवास्तव से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। तत्काल प्रभाव से पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। दिनदहाड़े व्यस्तम इलाके में घटी इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी
