Aapka Rajasthan

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के कोष में दिया अपना एक माह का वेतन

पटना, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के कोष में अपना एक माह का वेतन दिया। विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को उन्होंने 1, अणे मार्ग, पटना में अपने एक माह के वेतन का चेक सौंपा।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के कोष में दिया अपना एक माह का वेतन

पटना, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के कोष में अपना एक माह का वेतन दिया। विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को उन्होंने 1, अणे मार्ग, पटना में अपने एक माह के वेतन का चेक सौंपा।

इसके साथ ही इस मौके पर उन्होंने पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधानमंडल दल के सदस्यों, विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन नेताओं तथा पार्टी की विचारधारा में आस्था रखने वाले सभी समृद्ध एवं सामर्थ्यवान लोगों का आह्वान भी किया कि पार्टी की मजबूती के लिए वे सभी यथासंभव सहयोग करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) कार्यकर्ताओं की पार्टी है। न्याय के साथ विकास के पथ पर चलते हुए पार्टी ना केवल लगातार कार्यक्रम चलाती है बल्कि पार्टी के जरूरतमंद साथियों की मदद भी तत्परता के साथ करती है। इसके लिए जरूरी है कि पार्टी के कोष में कोई कमी ना हो। उन्होंने कहा कि जदयू को अभी बहुत लम्बा सफर तय करना है और जनसेवा को नया आयाम देना है। अबाध रूप से सेवा के लिए साधन में कमी नहीं हो, इसका ध्यान रखना भी हम सभी का दायित्व है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि नीतीश कुमार का जीवन जनसेवा की अद्भुत मिसाल है। मुख्यमंत्री के रूप में जहां वे समस्त बिहारवासियों के लिए हर पल चिंता करते हैं, वहीं पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का ध्यान भी अभिभावक की तरह रखते हैं। उन्होंने अपना क्षण-क्षण और कण-कण लोककल्याण के लिए न्योछावर कर दिया है। हम सभी को उनके पथ का अनुसरण कर पार्टी की मजबूती में लगना चाहिए।

इसके साथ ही जदयू के तमाम नेताओं से इस पहल में जुड़ने की अपील की है कि वे अपने क्षमता के अनुसार, पार्टी के कोष में फंड जमा करें। बताया गया कि यह फंड पार्टी की तरफ से तमाम लोगों की मदद के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ॉ

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी