बिहार: बेगूसराय में एक घर से ड्रग्स बरामद, 20 लाख रुपए भी मिले, दो गिरफ्तार
बेगूसराय, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब बेगूसराय जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक घर से 3.340 किलोग्राम स्मैक बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सूचना के बाद बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया कि रतनपुर थाना क्षेत्र के एक घर से स्मैक का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी सदर-एक, बेगूसराय के नेतृत्व में डीआईयू की टीम बेगूसराय, रतनपुर थाना, नगर थाना एवं मुफसिल थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी एवं एक दंडाधिकारी की एक टीम गठित की गई। इसके बाद गणेशदत्त नगर क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की गई।
जब छापेमारी की गई, तब लोकल सप्लायर में डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले वहां पहुंचे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर शिवम कुमार एवं कुमार आर्यन उर्फ कार्तिक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भाग गया।
सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मथार निवासी वाल्मीकि यादव का पुत्र रामवृक्ष कुमार इस पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड है और वह यहां एक मकान किराए पर लिए हुए हैं और वहीं से अपने साथियों के साथ स्मैक का बड़ा कारोबार करता है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से 3.340 किलोग्राम हाई क्वालिटी का स्मैक, दो जगह से 20 लाख 47 हजार कैश, एक बुलेट, तीन मोबाइल, सोने की एक चेन, एक ब्रेसलेट, तीन अंगूठियां, चांदी की एक अंगूठी, दो इलेक्ट्रिक तराजू, लोहे का टूटा ताला, रामवृक्ष का नाम छपा बीपी इंटर स्कूल एवं आरसीएस कॉलेज का पहचान पत्र एवं बिहार स्कूल परीक्षा समिति का औपबंधिक प्रमाण पत्र बरामद किया है। पुलिस अब पूरे मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी
