भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने मां के साथ शेयर किया फनी वीडियो
मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जिंदगी से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। शुक्रवार को अभिनेत्री ने अपनी मां के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में रानी चटर्जी और उनकी मां ट्रेंडिंग वायरल पर लिप-सिंक कर रही हैं। दोनों के चेहरे के हाव-भाव इतने शानदार दिख रहे हैं कि हर किसी को उनका वीडियो पसंद आ रहा है। रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, "आजकल मेरी मां का काम।"
दरअसल, वीडियो की शुरुआत में रानी मां से पूछती है कि क्या वे पूरा दिन सोशल मीडिया पर बिताती हैं? मां बड़े मासूमियत भरे अंदाज में जवाब देती हैं, "नहीं, मैं तो घर पर ही रहती हूं, बस सोशल मीडिया पर आती-जाती रहती हूं।"
रानी के एक्सप्रेशन और मां की नटखट मुस्कान वीडियो को और अधिक मनोरंजक बना रही है। सोशल मीडिया यूजर्स मां-बेटी के बीच का प्यार और मजाक को पसंद कर रहे हैं।
अभिनेत्री भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम है और दर्शकों के बीच अच्छी पहचान रखती हैं। इसी के साथ ही वे फिटनेस पर पूरा ध्यान रखती हैं। वहीं, फैंस के साथ अक्सर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।
रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें 'देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नंबर 786', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन टूटे ना', और 'चोर मचाए शोर' जैसी फिल्में शामिल हैं।
रानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में खतरनाक स्टंट करती दिखी थीं और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'मस्तराम' का भी हिस्सा रही हैं।
--आईएएनएस
एनएस/वीसी
