भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ कंगना रनौत ने पूरी की 12 ज्योतिर्लिंग की अद्भुत यात्रा, भावुक अनुभव किया शेयर
मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रही हैं।
अभिनेत्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है और उनका आखिरी पड़ाव रहा पुणे का भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, जहां के दर्शन भी कंगना ने रविवार को संपन्न कर लिए।
द्वादश ज्योतिर्लिंग की अद्भुत यात्रा संपन्न करके कंगना बहुत खुश हैं और इस अद्भुत धार्मिक यात्रा को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में कंगना कहती हैं कि आज मेरी द्वादश ज्योतिर्लिंग की अद्भुत यात्रा संपन्न हो गई है। शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल हो रहा है कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं, लेकिन ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद मेरा मन बहुत आनंदित महसूस कर रहा है। वहां भगवान शिव मां पार्वती के साथ हैं और अर्धनारीश्वर रूप में हैं। कितना अद्भुत और खूबसूरत ज्योतिर्लिंग है, सबको आकर यहां दर्शन जरूर करने चाहिए।
धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार करने की मुहिम पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और सोमनाथ मंदिर की कायापलट कर दी है और उसकी तर्ज पर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में भी विकास का काम जारी है। मुझे बताया गया कि मंदिर के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
इससे पहले 26 दिसंबर को कंगना को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना करते हुए देखा गया था। इसकी फोटो भी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, "आज घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कीजिए। कई ऐसे ज्योतिर्लिंग हैं जहां मैं 2-4 बार भी जा चुकी हूं, लेकिन महाराष्ट्र, जो मेरा घर रहा है, वहीं स्थापित बाबा घृष्णेश्वर के दर्शन करने का सौभाग्य आज मिला। इसमें कोई दो राय नहीं कि आप तभी दर्शन के लिए जा पाते हैं, जब आपको महादेव बुलाते हैं।"
इससे पहले 22 दिसंबर को अभिनेत्री देवघर में विराजमान बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुंची थी। साल खत्म होने से पहले उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा को संपन्न कर लिया है।
--आईएएनएस
पीएस/एबीएम
