भारत में वैश्विक खेल आयोजन करने की क्षमता, 'टाटा स्टील वर्ल्ड 25के' कोलकाता जीतने पर बोले जोशुआ चेप्टेगी
कोलकाता, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित 2025 टाटा स्टील वर्ल्ड 25के का आयोजन कोलकाता में रविवार को किया गया। आयोजन के 10वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया के बड़े धावक पहुंचे थे। 25 किलोमीटर दूरी की इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में युगांडा के जोशुआ चैप्टेगी ने जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में इथियोपिया की डेगिटू अजीमेरॉ ने जीत हासिल की।
जोशुआ चेप्टेगी ने 1:11:49 के टाइम के साथ पुरुषों का खिताब जीता, जबकि डेगिटू अजीमेरॉ ने 1:19:36 के टाइम के साथ महिलाओं का खिताब जीता।
भारत के जाने-माने लंबी दूरी के रनर गुलवीर सिंह और सीमा ने नए नेशनल रिकॉर्ड बनाए। गुलवीर ने 1:12:06 समय में दौड़ पूरी की और पिछले एडिशन के अपने नेशनल रिकॉर्ड में 2 मिनट का सुधार किया। वह भारत से पहले और एलीट अंतरराष्ट्रीय एथलीटों में पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सीमा ने अपनी पहली 25 किमी रोड रेस में 1:26:04 का समय निकालकर इंडियन एलीट खिताब जीता।
जोशुआ चैप्टेगी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरे लिए यह देखना बहुत अच्छा है कि भारत हमेशा से एक स्पोर्टिंग देश रहा है। उन्होंने विश्वस्तरीय स्पोर्ट एक्टिविटी आयोजित करने में अपनी क्षमता विकसित की है। यही वजह है कि दुनिया भर के एथलीट यहां आते हैं।"
यूएसए के केनी बेडनारेक ने कहा, "मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मैं पहली बार कोलकाता और दूसरी बार भारत आया हूं। यहां मैं बहुत सी नई चीजें सीख रहा हूं। मुझे पता है कि कोलकाता का इतिहास बहुत समृद्ध है। मैं यहां आकर सबको बहुत खुश देखकर उत्साहित हूं। मैं कोलकाता का एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
इस अवसर पर मौजूद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा, "मेरे लिए टाटा स्टील वर्ल्ड 25 किलोमीटर कोलकाता का हिस्सा बनना बहुत सम्मान की बात है, और मुझे लगता है कि भारतीय रनर और दुनिया के कुछ बेहतरीन रनर अच्छी प्रतियोगिता कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कोलकाता के लिए यह बहुत अच्छा है।"
आर्चर अंकिता भगत ने कहा, "मैं इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हूं। कोलकाता का माहौल बहुत अच्छा था, यहां और मुझे इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।"
यह भारतीय एथलीटों के लिए साल का आखिरी एथलेटिक्स इवेंट था।
--आईएएनएस
पीएके
