Aapka Rajasthan

मनरेगा पर दिनेश शर्मा का विपक्ष को जवाब- 'भाजपा बापू को दिल में रखती है'

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी रखने को लेकर विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा बापू को दिल में रखती है। भाजपा बापू के विचार को जमीन पर उतारने का काम करती है। देश में जब भाजपा की सरकार बनी तो बापू के स्वच्छता को लेकर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।
 
मनरेगा पर दिनेश शर्मा का विपक्ष को जवाब- 'भाजपा बापू को दिल में रखती है'

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी रखने को लेकर विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा बापू को दिल में रखती है। भाजपा बापू के विचार को जमीन पर उतारने का काम करती है। देश में जब भाजपा की सरकार बनी तो बापू के स्वच्छता को लेकर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।

नई दिल्ली में भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात बताता हूं। कांग्रेस बापू (महात्मा गांधी) का इस्तेमाल पोस्टरों और अपने चुनावों के लिए करती है, लेकिन भाजपा उन्हें अपने दिल में रखती है और जमीन पर उनके सिद्धांतों को उतारती है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, बापू का स्वच्छ भारत अभियान मिशन पूरे देश में लागू किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया गया। भाजपा ने बापू के नाम पर तमाम योजनाएं चलाईं। बापू चाहते थे गरीबों का उत्थान हो। कांग्रेस मनरेगा में बापू का नाम डालकर दलाली करती थी। हमारी सरकार उस योजना को अपग्रेड कर रही है। गरीबों को 125 दिन रोजगार मिलने पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों हो रही है?

उन्होंने कांग्रेस को अवसादग्रस्त करार दिया है और कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है, वे मुद्दाविहीन हैं।

वहीं, भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत की आलोचना करने में कभी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। हमें नहीं पता कि उन्हें ऐसे निर्देश कहां से मिलते हैं, शायद किसी छिपी हुई ताकत से। इसीलिए वे ऐसे बयान देते रहते हैं, लेकिन इसी वजह से देश की जनता उन्हें पहचानने लगी है। अगर वे सच में मनरेगा का नाम बदलना इतना जरूरी मुद्दा मानते हैं और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो राहुल गांधी अभी विदेश यात्रा पर क्यों हैं? यह एक सवाल है जिसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि उनकी समस्या यह है कि 100 दिन को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। अब इसका नाम 'विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण' हो गया है। इतने लंबे नाम के बाद वे इसे और कितना लंबा करेंगे? यह सरकार का फैसला है। आपने पहले भी सात बार नाम बदले हैं—पहले यह जवाहर योजना थी, फिर राष्ट्रीय गारंटी योजना। आपने सात बार नाम बदले, और हमने कभी कुछ नहीं कहा। आज, जब इसे एक नए फॉर्मेट में पेश किया जा रहा है, तो इसे विवादित बनाना निंदनीय है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी