Aapka Rajasthan

भागलपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार कार्यों की समीक्षा, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश

भागलपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में जिले की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विभिन्न मापदंडों पर प्रगति की समीक्षा की गई।
 
भागलपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार कार्यों की समीक्षा, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश

भागलपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में जिले की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विभिन्न मापदंडों पर प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में अभियान बसेरा-2, दाखिल-खारिज, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, बिना कारण लंबित दाखिल-खारिज के मामले, परिमार्जन प्लस, डिजिटल जमाबंदी हेतु परिमार्जन प्लस, जमाबंदी हटाने से जुड़े मामले, ई-मापी, डीसीएलआर कोर्ट, एडीएम कोर्ट के लंबित वादों तथा सरकारी भूमि सत्यापन की प्रगति की अंचलवार समीक्षा की गई। सभी अंचल अधिकारियों से बारी-बारी से रिपोर्ट ली गई।

मंत्री ने जिन अंचल अधिकारियों की प्रगति निचले स्तर पर पाई गई, उन्हें तीन दिनों के भीतर सुधार लाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी मापदंडों के तहत लंबित कार्यों को 14 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का आदेश दिया।

समीक्षा के दौरान इस्माइलपुर, नवगछिया, पीरपैंती, गोराडीह एवं रंगरा चौक अंचलों की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाई गई।

विजय कुमार सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 14 जनवरी के बाद यदि लंबित मामलों की संख्या अधिक पाई गई तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल, सचिव गोपाल मीणा, विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह, अपर सचिव अजीव वत्सराज, आयुक्त के सचिव विनोद कुमार सिंह, भागलपुर के संयुक्त निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित राजस्व मुख्यालय के उप निदेशक मोना झा, सहायक निदेशक सह जनसंपर्क पदाधिकारी जूही कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी अनुपम प्रकाश, सहायक निदेशक सुधांशु शेखर, सुमित कुमार आनंद तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भारत के विश्‍वस्‍तर पर राइस सुपरपावर बनने पर पीएम मोदी की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत ने चावल उत्‍पादन में चीन को पछाड़ा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट कर लिखा, "भारत आज केवल अन्न में आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि विश्व की राइस सुपरपावर बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने चावल उत्पादन में चीन को पीछे छोड़ते हुए 150.18 मिलियन टन के साथ विश्व में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि हमारे मेहनती किसानों, कृषि सुधारों और सशक्त नीतियों का परिणाम है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी