Aapka Rajasthan

बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी को बड़ा झटका, सांसद मौसम नूर ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में की वापसी

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज है। इस बीच शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सदस्य मौसम नूर ने टीएमसी का साथ छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
 
बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी को बड़ा झटका, सांसद मौसम नूर ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में की वापसी

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज है। इस बीच शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सदस्य मौसम नूर ने टीएमसी का साथ छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।

दरअसल, मौसम नूर पहले भी कांग्रेस में रह चुकी हैं। नूर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं लगभग छह साल बाद आज ऑफिस आई हूं। जयराम रमेश समेत कई सीनियर नेता हमारे साथ मौजूद हैं। मुझे पूरे सम्मान के साथ वापस वेलकम करने के लिए मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को धन्यवाद देती हूं।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस में दोबारा जाना मेरे लिए घर जाने जैसा है। मैं दिल से बहुत खुश हूं। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे फिर काम करने का मौका दिया है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पश्चिम बंगाल और मालदा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकूं। मेरे परिवार की जो विरासत है, उसे मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगी। मैं कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करूंगी।"

मौसम नूर के टीएमसी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज है। जहां एक ओर टीएमसी नेता इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे बड़ा कदम बताते हुए नूर का पार्टी में स्वागत किया।

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "हमारी टॉप लीडरशिप इस मामले की समीक्षा कर रही है।"

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "मेरी राय में, यह कांग्रेस और पश्चिम बंगाल के युवाओं के लिए बहुत खुशी का पल है। 2024 के पहले हफ्ते में मौसम नूर, जिनकी बुनियाद हमेशा कांग्रेस के साथ रही है और जिन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा यूथ कांग्रेस से शुरू की थी, पार्टी में वापस आ गई हैं।"

गुलाम अहमद मीर ने कहा, "वह मालदा दक्षिण से दो बार लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं और राज्यसभा में भी काम कर चुकी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मौसम नूर की वापसी से पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पर अच्छा असर पड़ेगा, क्योंकि वह ऐसे परिवार से आती हैं जिसका कांग्रेस के साथ लंबा रिश्ता रहा है।"

कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी ने कहा, "हम बहुत खुश हैं। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ही नहीं, बल्कि मालदा जिले के लाखों लोगों की भी मांग थी कि परिवार आपस में एक-दूसरे के खिलाफ काम न करे।'

--आईएएनएस

एससीएच/वीसी