Aapka Rajasthan

बंगाल चुनाव के बाद हुमायूं कबीर की पार्टी गायब हो जाएगी: अजय आलोक

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने सोमवार को टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि हुमायूं कबीर की पार्टी चुनाव के बाद गायब हो जाएगी।
 
बंगाल चुनाव के बाद हुमायूं कबीर की पार्टी गायब हो जाएगी: अजय आलोक

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने सोमवार को टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि हुमायूं कबीर की पार्टी चुनाव के बाद गायब हो जाएगी।

अजय आलोक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "किसी भी प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव होते हैं, तो कई पार्टियां फफूंदी की तरह उगती हैं और चुनाव के बाद वे गायब हो जाती हैं। बिहार के अंदर प्रशांत किशोर ने भी पार्टी बनाई थी। उनकी पार्टी फफूंदी की तरह उगी और फिर गायब हो गई। हुमायूं कबीर भी इसी राह पर हैं।"

उन्होंने कहा, "हुमायूं कबीर पार्टी के साथ-साथ बाबरी मस्जिद भी बना रहे हैं। बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ हो रहा है, उनकी इच्छा वही मुर्शिदाबाद में करने की भी है। बांग्लादेश हिंदुस्तान में रिपीट नहीं हो सकता। इस बात का उन्हें पूरा ख्याल रखना होगा।"

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर अजय आलोक ने कहा, "उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की सारी विचारधारा को ताक पर रख दिया, जिसके बाद प्रदेश की जनता ने उनको उनके स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है।"

उन्होंने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर निशाना साधा और कहा, "जानबूझकर हिंदुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है। वहां पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और देश में शरिया कानून लागू करने और इस्लामिक राष्ट्र बनाने की पूरी कोशिश है। पूरा विश्व बांग्लादेश की हालात पर नजर बनाए हुए है। वे देख रहे हैं कि सत्ता के दम पर इस्लाम का कैसे विस्तार हो रहा है। अजय आलोक ने ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह घटना विश्व के हर देश में होने लगी तो क्या होगा? अगर इसका प्रतिकार होगा, तो क्या होगा?"

--आईएएनएस

एससीएच/वीसी