'बीसीसीआई को पता है क्या करना है', मुस्तफिजुर रहमान के मुद्दे पर बोले मोहम्मद कैफ
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा था। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के बाद भारत में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर द्वारा खरीदे जाने के फैसले की आलोचना की है और उनके लीग में मौका न देने का कैंपेन भी चलाया जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इस विषय पर बीसीसीआई के रुख को अहम बताया है।
आईएलटी20 के दौरान कैफ से जब मुस्तफिजुर रहमान से संबंधित मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं पिछले 2-3 सप्ताह से दुबई में हूं। मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं यहां बैठकर अपनी कोई राय नहीं दूंगा क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है। फैसला बीसीसीआई के हाथ में है। आपको इंतजार करना चाहिए।"
कैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। हमें बस इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए। बीसीसीआई इतनी बड़ी लीग चलाती है। उसे पता है कि क्या फैसला लेना है और कैसे लेना है।"
बांग्लादेश में हाल ही में मैमनसिंह जिले में एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू चंद्र दास को भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दीपू चंद्र दास को निर्दोष पाया गया था। कुछ दिनों बाद, राजबाड़ी के पंग्शा सब-डिस्ट्रिक्ट में कालीमोहर यूनियन के होसेंडांगा गांव में एक और हिंदू युवक की लिंचिंग कर दी गई, और इन घटनाओं से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं और भारत-बांग्लादेश रिश्तों में काफी गिरावट आई है।
30 साल के मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के शीर्ष तेज गेंदबाज हैं और दुनियाभर की लीग में खेलते हैं। वह आईपीएल में 2016 से खेल रहे हैं। पूर्व में वह सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान 60 मैचों में उन्होंने 65 विकेट ले चुके हैं।
--आईएएनएस
पीएके
