Aapka Rajasthan

बीबीएल: स्ट्राइकर्स ने रेनेगेड्स को 8 विकेट से रौंदा, स्टार्स के खिलाफ स्कॉर्चर्स की जीत

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पर्थ स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीत दर्ज की। हालांकि, अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम का फैसला रविवार को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले से होगा।
 
बीबीएल: स्ट्राइकर्स ने रेनेगेड्स को 8 विकेट से रौंदा, स्टार्स के खिलाफ स्कॉर्चर्स की जीत

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पर्थ स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीत दर्ज की। हालांकि, अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम का फैसला रविवार को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले से होगा।

सीजन के 38वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 16.5 ओवरों में महज 99 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान विल सदरलैंड ने 38 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान और हसन खान ने 17-17 रन बनाए। कैलेब ज्वेल ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

विपक्षी खेमे से 'प्लेयर ऑफ द मैच' तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि जेरिस वाडिया और लॉयड पोप ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11.5 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। इस टीम के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर आउट हुए। टीम 67 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से क्रिस लिन ने 27 रन और लियाम स्कॉट ने 18 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।

सीजन के 39वें मैच मे पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। स्टार्स 18.2 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 55 रन बनाए, जबकि कैंपबेल केलवे ने 19 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से झाय रिचर्डसन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने महज 16.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम के लिए फिन एलन ने 69 रन की पारी खेली, जबकि आरोन हार्डी ने नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

--आईएएनएस

आरएसजी