Aapka Rajasthan

बीबीएल: फिन एलन का तूफानी शतक, रेनेगेड्स पर जीत के साथ अगले दौर में स्कॉर्चर्स

मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पर्थ स्कॉर्चर्स ने गुरुवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 36वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने डॉकलैंड्स स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 50 रन से शानदार जीत दर्ज की।
 
बीबीएल: फिन एलन का तूफानी शतक, रेनेगेड्स पर जीत के साथ अगले दौर में स्कॉर्चर्स

मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पर्थ स्कॉर्चर्स ने गुरुवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 36वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने डॉकलैंड्स स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 50 रन से शानदार जीत दर्ज की।

इस लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स से पहले होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स अगले दौर में जगह बना चुकी हैं, जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स की टीमें खिताबी रेस से बाहर हैं। ऐसे में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच अंतिम टिकट हासिल करने का मौका है।

इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

इस टीम को मिशेल मार्श और फिन एलन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 7.1 ओवरों में 64 रन जुटाए। मार्श 20 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद एलन ने कूपर कोनोली के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जुटाते हुए टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया।

कोनोली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जहां से एलन ने आरोन हार्डी के साथ तीसरे विकेट के लिए 18 गेंदों में 44 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

हार्डी 22 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद लॉरी इवांस ने 21 रन की पारी खेली। वहीं, फिन एलन 53 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों के साथ 101 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी खेमे से सैम इलियट ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि ब्रेंडन डॉगेट, एडम जांपा और विल सदरलैंड ने 1-1 विकेट निकाला।

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवरों के खेल तक 7 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना सकी।

इस खेमे से टिम सेफर्ट ने 43 गेंदों में 4 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 66 रन बनाए। वहीं, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों के साथ 42 रन जुटाए। पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। विपक्षी खेमे से कूपर कोनोली और माहली बीअर्डमैन ने 2-2 विकेट निकाले। इनके अलावा, ल्यूक होल्ट और आरोन हार्डी ने 1-1 सफलता हासिल की।

--आईएएनएस

आरएसजी