बीबीएल: एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ जीत के साथ क्वालीफायर में मेलबर्न स्टार्स
मेलबर्न, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 34वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 'लो स्कोरिंग' मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ स्ट्राइकर्स ने क्वालीफायर में जगह बना ली है।
9 में से 6 मुकाबले जीतने के बाद मेलबर्न स्टार्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं, 9 में से 6 मुकाबले गंवाने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स छठे स्थान पर है। यह टीम अगले दौर से बाहर हो चुकी है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स 19.3 ओवरों में महज 83 रन पर सिमट गई। इस टीम ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर एलेक्स कैरी (3) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और टीम शतक भी पूरा नहीं कर सकी।
कैमरून बॉयस 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि लियाम स्कॉट ने 18 रन की पारी खेली। इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
विपक्षी खेमे से टॉम करन ने 4 ओवरों में महज 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि मिचेल स्वेपसन ने 3 विकेट निकाले। मार्कस स्टोइनिस ने 2 और पीटर सिडल ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 15.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने 13 के स्कोर तक सैम हार्पर (9) और कैंपबेल केल्लावे (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से थॉमस फ्रेजर रोजर्स ने ब्लेक मैक्डोनाल्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। मैक्डोनाल्ड 11 रन टीम के खाते में जोड़कर पवेलियन लौटे, जिसके बाद रोजर ने कप्तान मार्कस स्टोइनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन जुटाते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।
थॉमस फ्रेजर रोजर्स 40 गेंदों में 2 चौकों के साथ 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कप्तान स्टोइनिस 20 गेंदों में 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। यहां से टॉम करन ने 9 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से लियाम स्कॉट ने 2 विकेट निकाले, जबकि हसन अली और जेमी ओवरटन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
--आईएएनएस
आरएसजी
