Aapka Rajasthan

बीबीएल: 12 बाउंड्री के साथ हार्पर ने खेली नाबाद 84 रन की तूफानी पारी, स्टार्स ने रेनेगेड्स को 8 विकेट से रौंदा

मेलबर्न, 10 जनवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 30वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद मेलबर्न स्टार्स दूसरे पायदान पर मौजूद है।
 
बीबीएल: 12 बाउंड्री के साथ हार्पर ने खेली नाबाद 84 रन की तूफानी पारी, स्टार्स ने रेनेगेड्स को 8 विकेट से रौंदा

मेलबर्न, 10 जनवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 30वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद मेलबर्न स्टार्स दूसरे पायदान पर मौजूद है।

मेलबर्न स्टार्स ने 8 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 7 में से 4 मुकाबले गंवाकर मेलबर्न रेनेगेड्स सातवें स्थान पर है।

डॉकलैंड्स स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम ने 15 के स्कोर पर टिम सेफर्ट (3) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जोश ब्राउन ने फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 59 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

फ्रेजर-मैकगर्क 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद मोहम्मद रिजवान ने जोश ब्राउन के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 रन जुटाते हुए टीम को 102 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कैलेब ज्वेल (0) भी चलते बने।

यहां से जोश ब्राउन ने हसन खान के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन जुटाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जोश ब्राउन 50 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों के साथ 80 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हसन खान ने 23 रन टीम के खाते में जोड़े।

विपक्षी खेमे से कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि हारिस रऊफ ने 2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। थॉमस रॉजर्स ने सैम हार्पर के साथ 7.3 ओवरों में 84 रन की साझेदारी की। रॉजर ने 24 गेंदों में 53 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। कैंपबेल केल्लावे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जो सिर्फ 7 रन का ही योगदान टीम के खाते में दे सके।

यहां से सैम हार्पर ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 78 रन की अटूट साझेदारी करते हुए स्टार्स को आसान जीत दिलाई। हार्पर 51 गेंदों में 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मैक्सवेल ने 17 गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से हसन खान ने इकलौता विकेट हासिल किया।

--आईएएनएस

आरएसजी