Aapka Rajasthan

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार निंदनीय: वीएचपी नेता आलोक कुमार

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले को लेकर देशभर में निंदा हो रही है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता आलोक कुमार और सुरेंद्र गुप्ता ने रविवार को इसकी निंदा की।
 
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार निंदनीय: वीएचपी नेता आलोक कुमार

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले को लेकर देशभर में निंदा हो रही है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता आलोक कुमार और सुरेंद्र गुप्ता ने रविवार को इसकी निंदा की।

आलोक कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "दुर्भाग्य की बात है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार अत्याचार हो रहा है। यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। हम लोग वहां के हिंदुओं के साथ खड़े हैं। पूरे विश्व में जिस भी राजधानी में हिंदू रह रहे हैं, वे वहां की सरकार पर डिप्लोमैटिक दबाव डालने का आग्रह कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि भारत सरकार भी वह सब करेगी जो किया जाना चाहिए।"

वीएचपी नेता ने कहा, "हिंदुओं पर हमला करना एक विचारधारा से उपजता है। कुछ लोगों की समझ है कि जिहाद के नाम पर यह उनका धार्मिक कर्तव्य है और इससे उन्हें पुण्य मिलता है। हमें इस विकृत मानसिकता से भी लड़ना होगा। सभी को समझना चाहिए कि ऐसे हमले और कृत्य आज के समय में स्वीकार नहीं किए जा सकते। लोकतंत्र और धार्मिक आजादी का समय है और ऐसा ही बांग्लादेश में होना चाहिए।"

वहीं वीएचपी नेता सुरेंद्र गुप्ता ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, "वहां पर कट्टरपंथी ताकतों को सरकार का समर्थन मिलना शुरू हुआ है। सरकार अभी तक उन्हें काबू नहीं कर पाई है। पहले से घटनाओं में कमी आनी शुरू हुई है, लेकिन यह अभी तक बंद नहीं हुई है। सबसे बड़ी विडंबना है कि विश्वभर के मानव अधिकार संगठनों का मौन बहुत ही सोचने वाला विषय है।"

--आईएएनएस

एससीएच/वीसी