Aapka Rajasthan

बंगले का मोह नहीं है, सरकार की नीयत पर सवाल : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बंगले का मोह नहीं है। लेकिन, जिस तरह से अपमानित करने का काम किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है।
 
बंगले का मोह नहीं है, सरकार की नीयत पर सवाल : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बंगले का मोह नहीं है। लेकिन, जिस तरह से अपमानित करने का काम किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है।

पटना में आईएएनएस से बातचीत में राजद प्रवक्ता ने कहा कि देखिए, इसकी जानकारी हमें नहीं है। सरकार ने आदेश तो जारी किया है, लेकिन सरकार अपमानित करना चाह रही है। बिहार की मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं। सरकार ने जिस बदले की भावना से ये सब कार्रवाई करने का मन बनाया है, जनता सब देख रही है।

उन्होंने कहा कि मोह बंगला का नहीं है, लेकिन सरकार की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार राबड़ी देवी आवास की जासूसी करवा रही है। ये सारी खबरें चलाई जा रही हैं। क्या है पूरा मामला, ये तो देखना चाहिए।

इस मामले में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमें समझ नहीं आता कि व्यक्तिगत तौर पर राजनीति में दुश्मनी क्यों निभाई जाती है। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री हैं और सुरक्षा के नजरिए से वह घर जरूरी है। लालू यादव और राबड़ी देवी उस घर में लंबे समय तक रहे हैं। एक घर से तो कोई पहाड़ टूट नहीं जाएगा। मुझे नीतीश कुमार से ऐसी उम्मीद नहीं थी और न है।

जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि उन्हें किसी सरकारी घर की जरूरत क्या होगी? उनके पास बेनामी प्रॉपर्टी और जो उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज संपत्तियां हैं, जिसके आधार पर वे बिहार के सबसे अमीर परिवारों में से एक हैं। वे कहीं भी रह सकते हैं और किसी सरकारी आवास को लेकर उनके मन में किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं होनी चाहिए।

दूसरी ओर रेल किराए में बढ़ोतरी को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार ने किराया बढ़ाकर रेल यात्रियों पर बोझ डाल दिया है। सुविधाओं के नाम पर सरकार सेवाएं कम करती जा रही है। जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब किराया कभी नहीं बढ़ा था और ट्रेनों में अच्छी सुविधाएं थीं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम