Aapka Rajasthan

बाबरी की आड़ में हिंदुओं पर हमले हुए तो जिम्मेदार होगी पश्चिम बंगाल सरकार: विनोद बंसल

कोलकाता, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समुदाय पर हमलों और तनाव की आशंका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि जिले में हाल ही में एक स्थानीय टीएमसी विधायक के बयान के बाद फिर से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
 
बाबरी की आड़ में हिंदुओं पर हमले हुए तो जिम्मेदार होगी पश्चिम बंगाल सरकार: विनोद बंसल

कोलकाता, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समुदाय पर हमलों और तनाव की आशंका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि जिले में हाल ही में एक स्थानीय टीएमसी विधायक के बयान के बाद फिर से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

बंसल ने चेतावनी दी कि यदि बाबरी मस्जिद के नाम पर कहीं भी हिंदुओं पर हमले होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी सीधे विधायक हुमायूं कबीर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य प्रशासन की होगी। इस बात की जानकारी उन्होंने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए दी।

बंसल ने कहा कि पिछले नौ महीनों में मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर गंभीर अत्याचार और हमले हुए थे, जिनकी छाया अब भी बनी हुई है। ऐसे में बाबरी मुद्दे का सहारा लेकर फिर से हिंसा भड़काने की कोशिश बेहद चिंताजनक है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से विधायक बयान दे रहे हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि वे अपने 'वोट बैंक' के लिए क्षेत्र में तनाव फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। विनोद बंसल ने हुमायूं कबीर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए राम जन्मभूमि मामले के सर्वसम्मत फैसले का खुले तौर पर अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश की अदालत, इतिहास और जनभावना तीनों ही इस फैसले को अंतिम सत्य मानते हैं, लेकिन बाबरी मस्जिद को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

बंसल ने यह भी दावा किया कि बंगाल में पहले से ही बांग्लादेशी घुसपैठ और कट्टरपंथी तत्वों के कारण हिंदू समुदाय दबाव में है। ऐसे में बाबरी के बहाने फैलाया जा रहा 'जहर' कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि वास्तव में कानून का सम्मान करती है तो संबंधित विधायक के खिलाफ तुरंत कठोर कदम उठाए।

उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था किसी राजनीतिक प्रयोग का हिस्सा नहीं है कि कोई भी नेता तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इसका उपयोग करे। बंसल ने चेतावनी दी कि यदि बंगाल या देश के किसी हिस्से में बाबरी मुद्दे के नाम पर हिंसा या उपद्रव भड़कता है, तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर ही होगी।

उन्होंने केंद्र सरकार और राज्यपाल से भी आग्रह किया कि वे ऐसे हालात पर समय रहते सख्ती दिखाएं ताकि उपद्रवी मानसिकता को बढ़ावा न मिले और क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।

--आईएएनएस

वीकेयू/वीसी