Aapka Rajasthan

अभिव्यक्ति की आजादी बाबा साहेब की देन: डोटासरा

जयपुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
 
अभिव्यक्ति की आजादी बाबा साहेब की देन: डोटासरा

जयपुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की गई।

डोटासरा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश को संविधान दिया, जिसके आधार पर शासन प्रक्रिया को संपन्न किया जाता है। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी का प्रावधान है, जिसके तहत देश के हर नागरिक को हर मुद्दे पर बोलने का पूरा अधिकार दिया गया है। इस अभिव्यक्ति की आजादी का पूरा श्रेय बाबा साहेब को जाता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि हिंदुस्तान का लोकतंत्र इस विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसका भी पूरा श्रेय बाबा साहेब अंबेडकर को जाता है। लेकिन, आज की तारीख में केंद्र सरकार अपनी कार्यशैली से देश के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के शासनकाल में दलितों पर अपमान के मामले बढ़ रहे हैं। दलित समुदाय के हितों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। दलितों का उत्थान पूरी तरह से बंद हो चुका है और यह सब कुछ केंद्र की मौजूदा सरकार की वजह से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की तरफ से संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है, चाहे वो सीबीआई हो, ईडी हो या चुनाव आयोग। इस सरकार की तरफ से सभी प्रकार की संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है, ताकि लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर किया जा सके। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है, तब तक हम इस तरह की स्थिति को धरातल पर किसी भी कीमत पर नहीं उतरने देंगे।

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की तरफ से ‘संविधान बचाओ रैली’ का भी आगाज किया गया। साथ ही, जो भाजपा 400 से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराने का दावा कर रही थी, वो सिर्फ 240 सीटों पर ही सिमटकर रह गई।

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भी हम देख पा रहे हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। जो पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव 73वें और 74वें संशोधन के तहत हो जाने चाहिए थे, वो चुनाव अब तक नहीं हो पाए।

उन्होंने कहा कि बार-बार संविधान की अवहेलना करना इन लोगों की आदत सी हो चुकी है, क्योंकि वो इस बात को मानते ही नहीं हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान को बनाया है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीएससी