आसनसोल में कोयला खदान धंसने से 3 की मौत और 2 घायल, कुल्टी विधायक बोले- यहां सिंडिकेट राज
आसनसोल, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ी त्रासदी सामने आई है। बीसीसीएल की कोयला खदान में अवैध तरीके से कोयला चोरी करने आए तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब तस्कर खदान के अंदर चोरी कर रहे थे और अचानक जमीन धंस गई।
जानकारी मिलते ही भाजपा के कुल्टी विधायक अजय पोद्दार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट के समय हुआ। शुरुआत में पांच लोगों के फंसने की खबर सामने आई थी। दो लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, लेकिन 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
विधायक अजय पोद्दार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस घटना से स्पष्ट होता है कि राज्य में सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस और अन्य संस्थाएं, जो कानून लागू करने के लिए जिम्मेदार हैं, कई बार अपराधियों के साथ मिली हुई नजर आती हैं। उन्होंने इसे 'सिंडिकेट राज' करार दिया और कहा कि आम ग्रामवासी और गरीब लोग इस शासन की कीमत चुकाते हैं।
विधायक ने आगे बताया कि कोयला तस्करी का यह नेटवर्क बड़ा संगठित है। गरीब लोग मारे जाते हैं और कोयला तस्कर इसका फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ स्थानीय प्रशासन की विफलता ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की कमजोरी का उदाहरण है, जहां गरीब और निर्दोष लोग मरते हैं और शक्तिशाली लोग लाभ उठाते हैं।
घटना के बाद बचाव और रेस्क्यू कार्य जारी है। दो घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव को बाहर निकाला जा रहा है।
विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम
