एनसीआर को 23 जनवरी के बाद प्रदूषण से राहत की उम्मीद, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी के बाद एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जिससे वायु गुणवत्ता में काफी हद तक सुधार देखने को मिल सकता है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है, जो प्रदूषक कणों को हवा से साफ करने में मदद करेगी। मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को एनसीआर में अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इस दिन दिनभर गरज के साथ बारिश हो सकती है। सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय पर आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि सुबह, दोपहर, शाम और रात- सभी समयावधि में आंधी और बारिश का प्रभाव देखा जा सकता है।
24 जनवरी को मौसम में बदलाव के बाद तापमान में और गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दिन मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
वहीं, 21 और 22 जनवरी को भी एनसीआर में मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि इन दिनों किसी विशेष चेतावनी की बात नहीं कही गई है। फिलहाल एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 352, सेक्टर-116 में 341, सेक्टर-125 में 328 और सेक्टर-62 में 322 दर्ज किया गया है।
दिल्ली की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। रोहिणी में एक्यूआई 387, जहांगीरपुरी में 391, आरके पुरम में 375, पंजाबी बाग में 370, पुसा में 368, पटपड़गंज में 365 और आईटीओ में 366 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक्यूआई 423 तक पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। वसुंधरा में 381, इंदिरापुरम में 341 और संजय नगर में 319 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी, लेकिन इसके बाद 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड भी लोगों को परेशान कर सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खुले में कम निकलने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
