Aapka Rajasthan

अंकिता भंडारी प्रकरण से पूरा उत्तराखंड दुखी है: मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने अंकिता भंडारी प्रकरण को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में उत्तराखंड का हर शख्स अंकिता भंडारी के साथ जो हुआ, उससे दुखी है। हम अंकिता भंडारी के परिवार के साथ हैं।
 
अंकिता भंडारी प्रकरण से पूरा उत्तराखंड दुखी है: मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने अंकिता भंडारी प्रकरण को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में उत्तराखंड का हर शख्स अंकिता भंडारी के साथ जो हुआ, उससे दुखी है। हम अंकिता भंडारी के परिवार के साथ हैं।

उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व में अंकिता भंडारी प्रकरण की एसआईटी जांच की गई, लेकिन अब अगर कोई इस मामले की सीबीआई जांच कराना चाहता है तो हम निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार हैं। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है। हमारी तरफ से जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा, लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आखिर वो कौन लोग हैं जो इस मामले के जरिए राजनीतिक लाभ अर्जित करने का प्रयास कर रहे हैं। मौजूदा समय में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए।

उन्होंने अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी के लिए न्याय का मार्ग प्रशस्त हो। अंकिता भंडारी मामले को लेकर हरीश रावत कांग्रेस के पांच नेताओं के साथ मिलकर सीएम हाउस का घेराव करने चले जाते हैं तो इससे यह साफ जाहिर होता है कि इनका मकसद अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना नहीं है, बल्कि इसकी आड़ में राजनीतिक लाभ अर्जित करना है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों के हितों पर अगर किसी भी प्रकार की आंच आएगी तो उसे हमारी सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी सरकार बेटियों के साथ खड़ी थी। आपने देखा ही होगा कि अंकिता भंडारी प्रकरण में किस तरह से त्वरित कार्रवाई की गई।

वहीं, उन्होंने उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति की तरफ से बिहार की बेटियों के संबंध में किए गए अमर्यादित टिप्पणी पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक निंदनीय बयान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हर व्यक्ति को मातृ शक्ति का सम्मान करना चाहिए। इस विषय को लेकर अध्यक्ष की तरफ से स्पष्टीकरण दिया जा चुका है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी