सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में होनी चाहिए अंकिता भंडारी केस की जांच: हरीश रावत
ऋषिकेश, 9 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अंकिता भंडारी केस में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सीएम ने कहा कि बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अच्छी बात है कि सरकार ने सीबीआई जांच के लिए अपनी स्वीकृति दी है, लेकिन यह जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में होनी चाहिए।
अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की मांग लगातार की जा रही थी, जिसे अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मान लिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाएगी।
सीएम ने कहा कि अंकिता के माता-पिता ने भेंट के दौरान सीबीआई जांच की मांग रखी थी जिसका सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है।
सीएम धामी ने कहा कि मातृशक्ति की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध रही है। उत्तराखंड में कानून का राज है, यहां दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
ऋषिकेश में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह उत्तराखंड की जनता के जन-दबाव के कारण ही हुआ है। सभी एक ही मांग कर रहे थे कि सीबीआई की जांच कराई जाए और वह सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में हो। अच्छी बात है कि सरकार ने मान लिया है कि अंकिता भंडारी केस की जांच सीबीआई से कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब तक यह जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में नहीं होगी, तब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाएगा। इसीलिए जरूरी है कि जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में ही हो। दूसरी बात यह है कि जिन लोगों ने साक्ष्य नष्ट किए, उनके खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। जब ये लोग जांच के दायरे में आएंगे, तभी सच सभी के सामने आ पाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से अंकिता की हत्या हुई, उस राज से पर्दा उठ पाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में छिपे चेहरे कब सामने आएंगे। जब तक सच पूरी तरह उजागर नहीं होगा, न्याय की यह लड़ाई थमेगी नहीं।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी
