अमित शाह की वजह से देश भय मुक्त है: महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि
हरिद्वार, 21 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड के दौरे को लेकर जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि आज देश अमित शाह की वजह से भय मुक्त है।
अमित शाह ने बुधवार को ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका 'कल्याण' के शताब्दी अंक के विमाचन समारोह में हिस्सा लिया।
आईएएनएस से बातचीत में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि अमित शाह एक अजेय इंसान हैं। उनमें बहुत ज्यादा समझदारी और दूरदर्शिता है, और उनके रणनीतिक विजन की वजह से आर्टिकल 370 खत्म हुआ, और राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया। आज देश डर से आजाद है, सनातन धर्म की रोशनी चमक रही है, और हर कोने में विकास दिख रहा है। एक और बात यह है कि न ही दंगा है न ही कोई उन्माद है, शांति और एकता है। यह सब सरकार के कारण है। पीएम मोदी के अद्भुत नेतृत्व में अमित शाह का शानदार मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में अमित शाह के लिए बहुत आदर है।
यूसीसी को लेकर अवधेशानंद गिरि ने कहा कि यूसीसी के बारे में हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने राज्य को देश का पहला ऐसा राज्य बनाया है जिसने ऐसा कानून लाया है, यह जोर देते हुए कि सब बराबर हैं। एक देश में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग प्रतीक, कानून या पहचान नहीं हो सकती। इस पहल के लिए हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बहुत आभारी हैं।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एक राष्ट्रीय धरोहर हैं। जब वह पिछली बार गंगा के पवित्र तट पर स्थित परमार्थ निकेतन आए थे, तो मैंने उनके परिवार के साथ गंगा आरती में शामिल होते समय हमारी संस्कृति के प्रति उनकी भक्ति और गहरे सम्मान को देखा। वही निष्टा वे अपने जीवन में जीते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र प्रथम की भावना से देश को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने देश के लिए सोचा और किया। निडरता के साथ उन्होंने कठोर फैसले लिए हैं। उन्होंने ऐसे फैसले लिए जिन्हें हम सोच नहीं सकते थे। वे उत्तराखंड की धरती पर हैं, उत्तराखंड तो दिव्यता की धरती है। देवों की धरती हैं। इस धरती पर उन्होंने गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका 'कल्याण' के शताब्दी अंक के विमाचन समारोह में हिस्सा लिया। मुझे विश्वास है कि अमित शाह के बार-बार उत्तराखंड आने से प्रदेश को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। नए नए प्रोजेक्ट आएंगे। वे सभी को सुनते हैं, कुछ नया चुनते हैं, इस बार भी हमें कुछ नया देखने को मिलेगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/एमएस
