Aapka Rajasthan

अमेरिका के टैरिफ दुरुपयोग के दृढ़ विरोध में चीन : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अमेरिका द्वारा टैरिफ का दुरुपयोग कर चीनी व्यवसायों पर अकारण प्रहार करने का डटकर विरोध करता है।
 
अमेरिका के टैरिफ दुरुपयोग के दृढ़ विरोध में चीन : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अमेरिका द्वारा टैरिफ का दुरुपयोग कर चीनी व्यवसायों पर अकारण प्रहार करने का डटकर विरोध करता है।

अमेरिका की कार्रवाई वैश्विक उत्पादन व सप्लाई चेन की स्थिरता को बर्बाद करती है और विभिन्न देशों के सेमी-कंडक्टर व्यवसाय के विकास को बाधित करती है, जिससे न सिर्फ दूसरे बल्कि खुद को भी नुकसान पहुंचेगा।

ध्यान रहे अमेरिका की वर्ष 2027 से चीनी सेमी-कंडक्टर व्यवसाय पर टैरिफ लगाने की योजना है। इसे लेकर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने उपरोक्त बात की।

लिन च्येन ने कहा कि हम अमेरिका से यथाशीघ्र ही गलत कार्रवाई ठीक कर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न अहम समानताओं के मार्गदर्शन में समानता, समादर तथा परस्पर लाभ के आधार पर वार्ता से अपनी-अपनी चिंता दूर करने, मतभेदों का समुचित प्रबंधन व निपटारा करने और चीन अमेरिका संबंध के स्थिर, स्वस्थ व सतत विकास की सुरक्षा करने का अनुरोध करते हैं। अगर अमेरिका मनमानी करता है, तो चीन निश्चय ही अपने वैध हितों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/