Aapka Rajasthan

अमेरिका द्वारा चीन और अन्य देश के संबंध में फूट डालने का डटकर विरोध करता है चीन : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने गुरुवार को नियमित प्रेस वार्ता में अमेरिकी द पेंटागन की ताजा रिपोर्ट में चीन-भारत संबंध पर गैर जिम्मेदार बात करने पर संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिकी पक्ष की इस रिपोर्ट ने चीन की प्रतिरक्षा नीति को तोड़-मरोड़कर चीन और अन्य देश के संबंध में फूट डाली और अपने सैन्य आधिपत्य बनाए रखने के लिए बहाना ढूंढा। चीन इसका डटकर विरोध करता है।
 
अमेरिका द्वारा चीन और अन्य देश के संबंध में फूट डालने का डटकर विरोध करता है चीन : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने गुरुवार को नियमित प्रेस वार्ता में अमेरिकी द पेंटागन की ताजा रिपोर्ट में चीन-भारत संबंध पर गैर जिम्मेदार बात करने पर संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिकी पक्ष की इस रिपोर्ट ने चीन की प्रतिरक्षा नीति को तोड़-मरोड़कर चीन और अन्य देश के संबंध में फूट डाली और अपने सैन्य आधिपत्य बनाए रखने के लिए बहाना ढूंढा। चीन इसका डटकर विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन रणनीतिक और दूरगामी दृष्टि से चीन-भारत संबंध देखता है। चीन भारत के साथ संवाद मजबूत कर पारस्परिक विश्वास व सहयोग बढ़ाने, मतभेद का समुचित निपटारा करने और द्विपक्षीय संबंध को स्वस्थ व स्थिर पटरी पर आगे बढ़ाने को तैयार है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन-भारत सीमा सवाल चीन और भारत का मामला है। वर्तमान में चीन-भारत सीमा स्थिति आम तौर पर स्थिर है। दोनों पक्षों का संवाद चैनल सुचारू है। हम संबंधित देशों का इस पर भला-बुरा बखान करने का विरोध करते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/